– प्रतियोगिता में विजेता टीम को दिया जाएगा 31 हजार रुपए का पुरस्कार
– प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 23 जनवरी
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 28 जनवरी से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28,29, 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। पोलोग्राउंड कलेक्ट्रेट के सामने यह प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें ग्वालियर व चंबल संभाग ओपन पुरुष वर्ग में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी । कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मातृभूमि युग निर्माण सेवा समिति एवं क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत जिला शिवपुरी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार , तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए दिया जाएगा।
आयोजन समिति मातृभूमि युग निर्माण सेवा समिति एवं क्रीड़ा भारती मध्य भारत प्रांत जिला शिवपुरी के आयोजनकर्ता सच्चिदानंद गिरी गोस्वामी, गुरु सेवक रंधावा, मनोज गुप्ता, प्रदुमन सिंह, जितेंद्र, प्रफुल, वीरेंद्र मांझी आदि ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीयन की आखिरी तारीख 23 जनवरी 2023 रहेगी। पंजीयन शुल्क 1100 रुपए रहेगा। पंजीयन के लिए गुरु कलेक्शन राजेश्वरी रोड पर संपर्क किया जा सकता है।