Let’s travel together.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मध्य भारत ने छात्रों की मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

0 107

54 वां प्रांत अधिवेशन2021-22 जनवरी नर्मदापुरम में हुए अधिवेशन मेंपारित हुआ था प्रस्ताव

रायसेन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनवरी नर्मदापुरम में हुए अधिवेशन में पारित हुए प्रस्ताव अनुसार उज्ज शिक्षा मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना की विशेष परिस्थितियों में ना केवल पूरा विश्व और देश प्रभावित है अपितु किसी भी देश के मूल धार कहने वाली शिक्षा व्यवस्था भी यह उस से अछूती नहीं है कोरोना संक्रमण काल मैं शिक्षा व्यवस्था को भी बड़ी क्षति पहुंची है बही नवाचारों की संभावनाओं के ऊपर भी नए अवसर पैदा किए गए हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मध्य भारत प्रांत के यहां 54 वा प्रांत अधिवेशन यह सुविचारित मत है कि समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने के दृष्टिकोण को विकसित करते हुए शिक्षा क्षेत्र में भी नई संभावनाओं पर कार्य करने की आवश्यकता है।

ABVP मध्य भारत प्रांत का 54 वा प्रांत अधिवेशन यह मांग करता है किराष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला मध्य प्रदेश देश में अग्रिम राज्य में से एक है राष्ट्रीय शिक्षा नीति की व्यापक बहस आज भी उतनी ही आवश्यक है जिसके कारण विद्यार्थी और शिक्षक समुदाय उनके अनुरूप भविष्य की संभावनाओं को देख सकें।उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुचारु रुप से लागू करने हेतु राज्य शासन द्वारा तुरंत एक कियान्वयन समिति की घोषणा की जाए।तकनीकी शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियावन्य हेतु शासन द्वारा तुरंत प्रारूप घोषित किया जाए। तकनीकी शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा को भी मातृभाषा हिंदी में पढ़ने की व्यवस्था हेतु पाठयक्रमों का तुरंत हिंदी अनुवाद किया जाए।मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों NIRF रैंकिंग में नहीं आना यह बड़ा ही

दुर्भाग्यपूर्ण है साथ ही तकनीकी शिक्षा के तकनीकी विश्वविद्यालय MBA रेटिंग प्रतीक्षारत है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग करती है कि तुरंत शिक्षा संस्थानों के NACC , NIRF , NBA जैसे मूल्यांकन हेतु तैयार किया जाए। आज मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालय नियमित शिक्षकों की कमी से जूझ रहे है ABVP का यह मत है कि विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों के ऊपर तुरंत शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय नियमित प्राचार्य के अभाव में हैं ABVP मांग करती है कि शासकीय महाविद्यालय में तुरंत नियमित परिचार्य की नियुक्ति की जाए। जुलाई 2021 से सहायक प्राध्यापकों की भर्ती में संस्कृत विषय का एक प्राध्यापक पद स्वीकृत ना होना दुर्भाग्यपूर्ण हैABVP का मानना है कि संस्कृत विषय के रिक्त पदों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाए।मध्य प्रदेश के अधिकतर विश्वविद्यालयों में संस्कृत भाषा ना होना संस्कृत भाषा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अन्याय करता है ।दिन प्रतिदिन विश्वविद्यालयों की शासकीय ग्रेट में हो रही कटौती की यह भरपाई तुरंत की जाए एवं शिक्षा के नए आयामों को विकसित करने हेतु तथा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने हेतु अतिरिक्त ग्रेट राज्य सरकार द्वारा मुहैया कराई जाय।

आज के कार्यक्रम में में जिला संयोजक शुभम उपाध्याय, अस्वनि पटेल , गोलू नाथ योगी , दीपेंद्र पटेल , मनीष पटेल , कुलदीप रेकबार , अमर चौदरी , सचिन परोचे ,अजय कीर , विकाश सेन , बरुन तिलचोरिया , शांताकुमार शाक्या , महेंद्र जाटव, शुभम विश्कर्मा , बिकाश राजपूत , संजना धाकड़,निकिता धुर्वे ,प्रियंका कलोसिया,वर्षा धाकड़,मुस्कान अहिरवार,संगीता सरयाम,वैशाली राय,प्रतिभा चौहान,पलक राय मौजूद थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

15 दिन से अंधेरे में ग्राम पठा पौड़ी, बिजली-पानी को लेकर तहसील कार्यालय पर सैकड़ों ग्रामीणों का धरना     |     साईंखेड़ा में विराट 11 कुंडीय यज्ञ और रामकथा में गूंजा राम–भरत प्रेम का संदेश     |     फसल में पानी देते समय करंट लगने से किसान की मौत , डियूटी डॉ. सेन ने पोस्टमार्टम से किया इंकार      |     पत्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा दिखाने का काम करें – विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी     |     माही पंचक्रोशी पदयात्रा का भोपावर मे हुआ भव्य स्वागत     |     तहसीलदार ने समीक्षा बैठक की, ली प्रगति की जानकारी     |     दो फरवरी को आयोजित होगा सांसद खेल महोत्सव का लोकसभा स्तरीय फाइनल और समापन समारोह     |     बिजली कंपनी  ने बिल बकाया होने पर उपभोक्ताओं के दो दिन में 40 बिजली कनेक्शन काटे     |     फैक्ट्री चौराहा पर भूसे से भरे ट्रक का त्रिपाल फटा, मचीअफरा-तफरी      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित,126 आवेदनों में से 110 का हुआ त्वरित समाधान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811