रायसेन ।पुलिस विभाग में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल द्वारा पुलिस आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया।रक्षित निरीक्षक भूरसिंह चौहान द्वारा दामोदर तिवारी, रामपाल बागड़ी को बाजुओं में लाल फित्तीलगाई।साथ ही भविष्य में खूब उन्नति हेतु शुभकामनाएं दी।
अति. पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि रायसेन जिले से आरक्षक दामोदर तिवारी, रामपाल बागड़ी, लखपत सिंह, रश्मि रावत, शैलेश कुमार, कमलेश शर्मा, अशोक कुमार, देवेन्द्र आर्य, राजकुमार धाकड़ , ओमकार सिंह को किया गया प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत दी गई हैं।