भोपाल : केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत प्रदेश के 10 जिलों भोपाल ग्वालियर इंदौर सागर जबलपुर रतलाम खंडवा धार टीकमगढ़ और विदिशा में प्रस्तावित 21 फ्लाईओवरों के लिए जनवरी में सर्वे की शुरुआत की जाएगी। मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआरडीसी) के संभागीय प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य के लिए चेन्नई की एलएनटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड को 3.59 करोड़ रुपये में जिम्मेदारी दी है। कंपनी प्रस्तावित स्थलों का जायजा लेकर फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाएं देखेगी। इसके बाद इनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू होगा। वर्ष 2025 तक इन फ्लाईओवरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। कंपनी को गत 16 दिसंबर को कार्य स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है। फ्लाईओवरों का निर्माण 850 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है।
इन शहरों में बनने हैं फ्लाईओवर
भोपाल: भोपाल हाट से छह नंबर बस स्टाप तक 540 मीटर फोरलेन आइएसबीटी से रचना नगर 800 मीटर फोरलेन अयोध्या बाइपास से करोंद तक 750 मीटर सिक्स लेन।
इंदौर: देवास नाका चौराहा पर 600 मीटर लंबा सत्य साईं चौराहा पर 590 मीटर मरीमाता चौराहा पर 600 मीटर आइटी चौराहा पर 595 मूसाखेड़ी चौराहा पर 590 मीटर।
ग्वालियर: पुराने आमखो बस स्टैंड से गोरखी महराज बाड़ा तक 1000 मीटर हजारी चौराहा से चार शहर का नाका तक 1025 मीटर।
सागर: सागर बाइपास रोड पर 620 मीटर सिविल लाइंस से मकरोनिया रोड तक 650 मीटर पीली कोठी से नगर निगम कार्यालय तक 415 मीटर और सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक 700 मीटर।
जबलपुर: जबलपुर-मंडला रोड पर पेंटानिका चौराहे के पास 800 मीटर आधारताल चौक से सुहागी महाराजपुरा तक 750 मीटर।
रतलाम: रतलाम-बंजलिस-सेजावता रोड पर 700 मीटर।
खंडवा: गणेश गोशाला चौराहा पर 600 मीटर।
धार: इंडोरामा चौराहा पर 600 मीटर।
छतरपुर: आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक 1800 मीटर।
विदिशा: बंटीनगर से अहिंसानगर तक 800 मीटर फोरलेन।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.