Let’s travel together.

प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक आस्था का स्थल:कुंड,झरने और चट्टानों पर बनी पांच पिंडी

0 315

रिपोर्ट-धीरज जॉनसन, दमोह

दमोह जिले की सीमा से लगभग 25 किमी दूर और पन्ना जिले के अंतर्गत आने वाले गांव उडला के पास दिखाई देती नदी और इसके बीच चट्टानों की बनावट,कुंड,झरने व इन पर बनी पांच पिंडी इस स्थान के महत्व को प्रकट करती है।

प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और धार्मिक आस्था का यह क्षेत्र उडला और पंडोन के पास स्थित है। नदी के जल का प्रवाह यहां काफी ऊंचाई से नीचे कुंड में गिरता है और छोटे प्रपात का रूप ले लेता है जो बहुत ही खूबसूरत दृश्य उत्पन्न करता है। कई सालों से तेज बहाव के कारण यहां अधिकतर चट्टानें सर्पीली और गोलाकार हो चुकी है और अनेकों प्रकार की आकृतियां परिलक्षित होती है। यहां अलग अलग ऊंची चट्टान पर पांच पिंडिया भी बनी हुई दिखाई देती है।


स्थानीय निवासी श्रीराम चोकरया ने बताया कि अलग अलग स्थानों से गुजर कर आने वाली स्थानीय सुनार,ब्यारमा, अलोनी, पतने, मिडासन, बघने,केन नदियां/धाराएं आपस में मिलकर यहां से निकलती है जो केन के नाम से ही जानी जाती है। चट्टानों पर पांच पिंडी भी दिखाई देती है।यह एक धार्मिक आस्था का स्थल भी है प्रतिवर्ष यहां मेला भरता है।

वैसे तो यह स्थान पन्ना जिले के अंतर्गत आता है परंतु सन 1919 में रायबहादुर हीरालाल द्वारा लिखित दमोह दीपक,गजेटियर में यह स्थान दमोह जिले के उत्तरीय अंतिम ग्राम के नाम जाना जाता है। जहां यह लिखा है
उड़ला, यह दमोह जिले का उत्तरीय अंतिम ग्राम है और चारों ओर पन्ना रियासत से घिरा हुआ है।

यह हटा तहसील में क्यान नदी के किनारे पर है। यहाँ पर एक सुन्दर जल प्रपात है। उस स्थान पर पांच पिंडियां चट्टान काटकर बना दी गई हैं, उनको पांच पंडवा कहते हैं। माघ मास में यहाँ पर १५ दिन मेला भरता है। पन्ना रियासत और हटा तहसील के लोग पंडवों के दर्शन और क्यान में स्नान करने को प्रतिवर्ष जाते हैं । क्यान प्रपात का दृश्य बड़ा मनोहर है। भेड़ाघाट के धुआंधार सा दिखता है । किसी ने इसे देखकर कहा है। “उड़लत उड़ला क्यान जिमि श्वेत दुग्ध की धार । अध धोये खोये गुना होय जगत उजियार” ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

राइट क्लिक::सनातनी एकता पर गहरी चोट है यूपी का यह ‘सवर्ण-संघर्ष’…अजय बोकिल     |     डोंगरगढ़ में आयोजित आचार्य श्री के द्वितीय समाधि दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिवराजसिंह चौहान      |     गांव की बेटी ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली परेड में हुई शामिल     |     हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस, तिरंगे की शान में सजा ऐतिहासिक नगरी सांची     |     श्वेतांबर देवी, रामकृष्ण कुसमरिया पूर्व मंत्री, एवं अनिल चौरसिया मानस मंडल हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित कुलहड़िया के समीप अज्ञात वाहन ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल     |     ग्रामीण अंचलों में भी गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया     |     गणतंत्र दिवस पर गोपाल राठौर सेवानिवृत सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को सम्मानित किया     |     वन विभाग से मजदूरी नहीं मिली तो शहडोल के मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर डाला डेरा     |     पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी रहे हड़ताल पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811