बोरवेल में गिरे आठ साल के तन्मय को बचाने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, SDRF,NDERF,होमगार्ड और पुलिस के जबान लगें ऑपरेशन में
तारकेश्वर शर्मा बैतूल
मध्य प्रदेश के बैतूल में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे आठ साल के बच्चे को बचाने के लिए पिछले 30 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बच्चा 55 फीट पर फंसा हुआ है। घटनास्थल पर मौजूद लोग बच्चे की सलामती के लिए दुआ भी कर रहे हैं।
40 फीट से अधिक की गहराई पर पहुंची टीम
जायसवाल ने मंगलवार शाम की घटना के बारे में कहा हम अब तक 40 फीट से अधिक की गहराई तक पहुंच चुके हैं और खुदाई बाकी है। मौके पर मेडिकल टीम भी मौजूद है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल SDRF, NDERF होमगार्ड और पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद हैं।
बैतूल में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने का अभियान जारी, मुख्यमंत्री शिवराज की भी नजर
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार की शाम को बोरवेल के गडढ़े में गिरे आठ वर्षीय तन्मय को बचाने का अभियान जारी है। इस अभियान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी नजर है। ज्ञात हो कि जिले के आठनेर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम पांच बजे आठ तन्मय गिर गया। तन्मय को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सहित एसडीईआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है।
म्ंगलवार की शाम को बच्चे के बोरवेल के गडढे में गिरने के बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। लगभग 25 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, मगर अब तक बच्चे के करीब पहुंचने में सफलता नहीं मिली हैं। वहीं बच्चे की हरकत पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगा है और ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है।
मुख्यमंत्री चौहान भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने सीएमओ सहित स्थानीय प्रशासन को जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश देते हुए बताया है कि रेस्क्यू टीम बच्चे को सुरक्षित बचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
40 फुट तक खुदाई हुई
एसडीईआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद, तन्मय को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है, पूरी रात मौके पर जिला कलेक्टर, एसपी मौजूद रहे।