देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
हॉकी इंडिया द्वारा भुवनेश्वर – राउरकेला उड़ीसा में आयोजित पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के जागरूकता अभियान अंतर्गत शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलवानी छात्राओं द्वारा हॉकी का डेमो किया गया और मैच भी खेला गया स्कूल के बच्चे को बेसिक हाँकी खेल के बारे में बताया गया ।
हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इसको बढ़ावा देना है इसी के अंतर्गत छात्राओं को टी-शर्ट प्रदान की गई इस अवसर पर हॉकी इंडिया दिल्ली से श्री वरूण जी एवं सौरभ जी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश रघुवंशी सोनल नामदेव प्राचार्य नरेंद्र रघुवंशी बीआरसी ,बीएसई शिक्षक आजाद राय राघवेंद्र दुबे खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक कमलेश जाटव आरिफ खान आरती कलोशिया और सभी छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे ।