Let’s travel together.

पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़- पौधे लगाना अतिआवश्‍यक है – प्रहलाद भारती

0 86

 

शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय शिवपुरी के क्रमांक 2 में अंकुर अभियान के त‍हत वृक्षारोपण किया

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

शिवपुरी के शा‍स‍कीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय शिवपुरी क्रमांक 2 में अंकुर अभियान के अंतर्गत म.प्र. पाठ्य पुस्‍तक निगम उपाध्‍यक्ष राज्‍यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती ने वृक्षारोपण किया। इस मौके पर राज्‍यमंत्री ने क्रमांक 2 विद्यालय में शिक्षकों को उनके नए उत्‍तरदायित्‍व के लिए शुभकामनाएं दी एवं विद्यालय को नई उचाईयों तक पहुंचाने में सभी शिक्षकों को उनके महत्‍वपूर्ण सहयोग और योगदान की प्रशंसा की। भारती ने विद्यालय में अंकुर अभियान अंतर्गत वृहद वृक्षारोपण की सराहना की और इस अवसर कहा कि ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को वृक्षारोपण करना चाहिए, पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पेड़- पौधे लगाना अतिआवश्‍यक है।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति अचंना शर्मा ने कहा कि वृक्ष है तो हम है क्‍योंकि वृक्ष ही है जो हमें ऑक्‍सीजन देते है और जिससे सारे संसार के जीव- जन्‍तु जीवित रहते है अत: हमें इनका महत्‍व समझना चाहिए और इन्‍हें रोपकर इनकी देखभाल करना चाहि‍यें। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक गुप्‍ता, राजीव श्रीवास्‍तव, रीता अग्रवाल, हिंदू पारासर, विजय गुप्‍ता, अरूण राजौरिया सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा । कक्षा में उपस्थित छात्रों से भी संवाद किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज और सेकेंडरी स्कूल सलामतपुर में कैरियर गाइडेंस सेशन परामर्श सत्र का आयोजन      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत  शिविर आयोजित     |     संभाग स्तरीय माध्यमिक शाला मुड़िया खेड़ा की छात्रा इकरा ने किया द्वितीय स्थान प्राप्त      |     बिना हेलमेट बाइक चला रहे भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने रोका, हुई तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल     |     लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर टक्कर मारने वाले आरोपी को 2 वर्ष की सजा व एक हजार रूपये का जुर्माना     |     सगठन व सेवा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल हिंदू सम्मेलन जुलूस के साथ संपन्न     |     29 वी मां माही पंचकोशी पदयात्रा प्रारम्भ     |     गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811