तारकेश्वर शर्मा
बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के ग्राम मांडवी में बोर में गिरे 8 साल के मासूम को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।मौके पर विधायक बैतूल निलय डागा, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस और एसपी सिमाला प्रसाद पुलिस प्रशासन मौजूद हैं। उनकी मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम और प्रशासन द्वारा बोर में गिरे मासूम को सकुशल निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।
आठनेर के मांडवी गांव में 400 फीट गहरे बोरवेल में 8 साल के मासूम के गिरने की खबर लगते ही विधायक श्री डागा, कलेक्टर श्री बैंस और एसपी सुश्री प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। इनकी मौजूदगी में ही बचाव कार्य चलाया जा रहा है। जेसीबी मशीन और पोकलेन मशीन से खुदाई की जा रही है ताकि बच्चे को सुरक्षित बहार निकला जा सके।
इसके लिए बैतूल जिला अस्पताल से 20 छोटे-बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर और भी सिलेंडर वहां पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह मौके पर आवश्यक इंजेक्शन और दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। बच्चे के बाहर निकलते ही उसे आवश्यक इंजेक्शन लगाए जाएंगे। यही नहीं आठनेर अस्पताल में भी आपातकालीन इंतजाम किए गए हैं। यदि जरुरत पड़ी तो तत्काल बच्चे को वहां भी उपचार के लिए ले जाया जाएगा।
बच्चे को सुरक्षित बहार निकलने के लिए शासन प्रशासन मौके पर मौजूद है
विधायक श्री डागा, कलेक्टर श्री बैंस और एसपी सुश्री प्रसाद स्वयं मौके पर मौजूद रहकर पल-पल के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही वे थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट ले रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस हादसे की खबर जैसे ही लोगों को मिली वैसे ही दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। हर कोई यही प्रार्थना कर रहा है कि प्रशासन के प्रयास जल्द से जल्द सफल हो और तन्मय बोर से सकुशल बाहर आ जाए।
लगभग 55 फीट की गहराई पर होने का अनुमान
प्राप्त जानकारी अनुसार मांडवी गांव में आज शाम 5 बजे के लगभग सुनील दियावार का 8 साल का बेटा तन्मय करीब 400 फीट गहरे बोर में गिर गया। परिजनों को जैसे ही तन्मय के बोर में गिरने की खबर हुई, उन्होंने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। कलेक्टर को जानकारी मिलते ही उन्होंने मौके पर आठनेर तहसीलदार को भिजवाया। वहीं दो जेसीबी मशीन भी भिजवाई। फिलहाल घटना स्थल पर रेस्क्यू अभियान जारी है।
लगातार पाइप द्वारा दी जा रही है ऑक्सीजन
जिले के विकासखण्ड आठनेर के ग्राम मांडवी में खेत में बने लगभग 400 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बालक को बचाने के लिए कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।बोरवेल में कैमरा डालकर बालक की हरकत पर नजर रखी जा रही है। साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई जारी है। बोरवेल के समानांतर 2 पोकलेन एवं एक जेसीबी मशीन की सहायता से सुरंग बनाई जा रही है।