–वन कर्मचारी संघ वनमंत्री सामान्य वन मंडल अधिकारी औबेदुल्लागंज मुख्य वन संरक्षक भोपाल को सौंपा ज्ञापन
-आंदोलन की दी चेतावनी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डिप्टी नरेश कुशवाहा फॉरेस्ट गार्ड सतीश खत्री के निलंबन को बहाली की उठाई मांग
रायसेन। चिलवाहा व रेंज के वन वीटभरदा में तैनात डिप्टी नरेश कुशवाहा और फॉरेस्ट गार्ड सतीश खत्री के निलंबन के मामले में बुधवार को नया मोड़ ले लिया है .मप्र वन कर्मचारी संघ जिला इकाई रायसेन के समस्त वन कर्मचारी एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर ।यहां कलेक्टर अरविंद दुबे सहित डीएफओ सामान्य वन मंडल औबेदुल्लागंज विजय कुमार सिंह सीसीएफ वृत भोपाल राजेश खरे मुख्य वन संरक्षक सहित वनमंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि वन परिक्षेत्र
चिलवाहा सामान्य वन मंडल ओबैदुल्लागंज में वरिष्ठ अधिकारियों ने द्वेष पूर्ण कार्रवाई करते हुए डिप्टी नरेश कुशवाहा वनरक्षक सतीश खत्री को बेवजह निलंबित कर दिया गया है ।ज्ञापन के जरिए उन्होंने यह भी खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही निलंबित वन कर्मचारियों को बहाल नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने पत्र क्रमांक 254/ दिनांक 25 नवंबर 2022 का हवाला देते हुए बताया है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। जबकि इस मामले में एसडीओ रूबी उलहक वन रेंजर दशरथ अखंड को भी सस्पेंड किया जाना चाहिए। सारे मामले में डीएफओ विजय कुमार सिंह का कहना है कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कराई जा रही है। बाकी वन विभाग के दो अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाना तय है।
जिला वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डिप्टी प्रभात यादव का कहना है कि संयुक्त सर्वे में डीएफओ विजय कुमार सिंह और एसडीओ रूबी उलहक रेंजर दशरथ अखण्ड द्वारा डिप्टी रेंजर नरेश कुशवाहा और फॉरेस्ट गार्ड सतीश खत्री को संयुक्त सर्वे के लिए मौके पर भेजा गया था ।जबकि नियमानुसार एसडीओ रूबी उलहक रेंजर दशरथ अखंड को भी मौके पर पहुंचकर पंचनामा एवं जांच कार्रवाई की जानी थी।बकायदा जांच इसकी जांच रिपोर्ट पंचनामा सहित मौके का मुआयना मय दस्तावेज के डीएफओ विजय कुमार सिंह को सौंपी गई। इसके बावजूद भी डीएफओ विजय कुमार सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को तो बचा लिया और छोटे कर्मचारियों पर निलंबन की तलवार लटका दी गई।
उल्लेखनीय है कि भरदा वन बीट में भोपाल के बिल्डर आसिम खान ने फार्म हाउस बनाने के उद्देश्य यहां तो एकड़ जमीन खरीदी है। बिल्डर बिल्डर हसन मियां राजस्व अधिकारियों और वन विभाग के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर वन विभाग की जमीन और राजस्व की जमीन पर जबरन अतिक्रमण कर रहा है। बिल्डर भोपाल में जेसीबी मशीनों के सहारे वन भूमि और देव स्थल पर खड़े पेड़ वह नेस्तनाबूद कर दिया है राजस्व रिकॉर्ड में यह भूमि निजी है जिसके खसरा नंबर 33 / 36 3 अन्य ख सरे हैं। 23 नवंबर 2022 को मौके पर पहुंचकर तहसीलदार रायसेन अजय प्रताप सिंह पटेल राजस्व निरीक्षक नगरिया पटवारी ने भूमि राजस्व कार्ड में जांच की थी जब्ती की कार्रवाई भी की गई थी। वहीं जांच टीम ने पंचनामा भी बनाया गया ।भूमि का नामांतरण राजस्व की निजी भूमि स्वामी का रिकार्ड ब्यौरा द्वारा निरीक्षण दल को दिखाए गए ।इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त भूमि राजस्व विभाग की है।