– अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य को बुलाने की योजना
– कोलारस विधानसभा के धर्मपुरा में बनी जिले की सबसे बड़ी गौशाला
– आवारा घूमने वाले मवेशियों को मिला स्थान
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में आने वाले धर्मपुरा परोड़ा के पास डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से नई गौशाला बनाई गई है करीब 100 बीघा में बनाई गई इससे गौशाला में 1000 पशुधन को रखने की व्यवस्था होगी। कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बनाई गई इस गौशाला के निर्माण में स्थानीय विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साथ और भी कई जनप्रतिनिधि व समाजसेवी आगे आकर इस गौशाला निर्माण में अपनी भूमिका निभाई है। जिला प्रशासन की ओर से मनरेगा और पंचायत के बजट से इस गौशाला का निर्माण किया गया है। चारा आदि के लिए स्थानीय लोग व समाजसेवी भी आगे आए हैं। धर्मपुरा में गौशाला बनकर तैयार हो गई है और इसमें वर्तमान में 1000 से ज्यादा गौवंश रखा गया है।
इस गौशाला में आवारा घूमने वाले पशुओं को गोशाला में स्थान दिया गया है। पिछले दिनों कोलारस, लुकवासा, बदरवास और आसपास के इलाकों से इस गौशाला में आवारा पशुओं को जांच शिफ्ट किया गया है।
संचालन समिति से जुड़े कोषाध्यक्ष यशपाल रावत ने बताया कि जिले की सबसे बड़ी गौशाला के निरीक्षण और संचालन की देखरेख को लेकर हम यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को गौशाला का निरीक्षण कराने की योजना है। उन्होंने बताया कि यहां पर जो जमीन है वहीं पर चारा उत्पादन का लक्ष्य भी रखा गया है।