देवेश पाण्डेय बेगमगंज रायसेन
मध्यप्रदेश शासन में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह 29 नवंबर दिन मंगलवार को बेगमगंज की ग्राम बेरखेड़ी में 2 करोड़ 39 लाख 50 हजार विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे साथ ही जन समस्या निवारण शिविर में भी सम्मिलित होंगे।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह प्रातः 9 बजे भोपाल से प्रस्थान करेंगे वे दोपहर 12 बजे बेगमगंज तहसील अंतर्गत ग्राम बेरखेड़ी बरामदगढ़ी पहुंचकर बेरखेड़ी आंगनवाड़ी भवन का निरीक्षण करेंगे।
इसके तत्पश्चात बेरखेड़ी पंचायत भवन के निर्माण का भूमि पूजन स्वीकृत राशि 22 लाख रुपए, शासकीय माध्यमिक शाला बेरखेड़ी बरामदगढ़ी के भवन का निर्माण एवं अतिरिक्त कक्षों के कार्य का भूमि पूजन स्वीकृत राशि 33.50 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेरखेड़ी बरामदगढ़ी के निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्वीकृत राशि 1 करोड़ 84 लाख का भूमि पूजन करेंगे। तत्पश्चात क्षेत्र की जनता से चर्चा कर जन समस्या निवारण शिविर में सम्मिलित होंगे।