भूसा ट्रक ड्रायवर ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में मारी टक्कर, विदिशा के 3 पत्रकारों की मौके पर ही मौत
–सलामतपुर थाने के लांबाखेड़ा मोड़ का मामला
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सोमवार रात्रि दस बजे के लगभग भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के लांबाखेड़ा मोड़ पर एक भूसा ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनो ही युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात्रि दस बजे थाना क्षेत्र के लांबाखेड़ा मोड़ पर भोपाल से विदिशा बाइक एमपी40 एमएन 8640 से जा रहे राजेश शर्मा निवासी अरिहंत विहार विदिशा, सुनील शर्मा निवासी सिंधी कालोनी विदिशा व नरेन्द्र दीक्षित निवासी आर एमपी नगर फेस 2 विदिशा को तेज़ व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे तीनों ही बाइक सवार युवकों को मौके पर ही मौत हो गई। तीनों ही युवक पेशे से विदिशा क्षेत्र के पत्रकार हैं। इनमें राजेश शर्मा विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी हैं। तीनों ही पत्रकारों के शव पोस्टमार्टम के लिए सांची स्वास्थ्य केंद्र भेजे गए हैं। वहीं सलामतपुर पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले को जांच में लिया है।
विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दुर्घटना से 2 घन्टे पहले ही फेसबुक पर किया था पोस्ट-
शायद विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष को घटना का पहले ही कुछ अंदेशा हो गया था। क्योंकि उन्होंने घटना से लगभग 2 घन्टे पहले ही अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि
“व्यक्ति अकेले ही पैदा होता है और अकेले ही मर जाता है। और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मो का फल खुद ही भुगतता है । और वह अकेले ही नरक या स्वर्ग जाता है ।।जय श्री राम राम नाम सत्य है”
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी तीनों पत्रकारों के निधन पर जताया शोक–
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तीनों पत्रकारों के दुर्घटना में निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा और पत्रकार सुनील शर्मा एवं नरेंद्र दीक्षित के दुर्घटना में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।