स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने ग्राम पैमत मे 164.92 लाख रूपए लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया भूमिपूजन
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा ग्राम पैमत में 164.92 लाख रूपए लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के कल्याण और विकास के लिए काम किया जा रहा है। लोगों को बेहतर और त्वरित इलाज मिले इसके लिए गॉव-गॉव में स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। टेलीमेडिसिन की सुविधा से जोड़ा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के बन जाने से ग्रामीणों को उपचार की सुविधा मिलेगी। उन्हें इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच और इलाज किया जा सकेगा। इसके अलावा टेलीमेडिन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं भी प्राप्त होंगी, उनसे स्वास्थ्य परामर्श ले सकेंगे। यहां 84 प्रकार की दवाएं उपलब्ध होगी। इसके अलावा टीकाकरण की सुविधा भी मिलेगा।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण रायसेन जिले में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं, सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उप स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गॉव-गॉव में सड़क, आंगनवाड़ी भवन, स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन आदि बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुचाया जा रहा है। सरकार द्वारा सभी पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है, खाद्यान्न पात्रता पर्ची दी जा रही है, विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है, संबल कार्ड बनाए जा रहे हैं। रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्रतिवर्ष 10 हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।