रायसेन। जिले के कर्मठ और यशस्वी नेता श्री राकेश शर्मा जी को पुनः भाजपा जिलाध्यक्ष का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे जाने के उपरांत, उन्होंने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और उनके आशीर्वाद प्राप्त किए।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल जी, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री रामपाल सिंह राजपूत जी, पूर्व मंत्री श्री डॉ. प्रभुराम चौधरी जी, और जिला प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने श्री राकेश शर्मा जी को शुभकामनाएं देते हुए उनके नेतृत्व में जिले में संगठन को और सशक्त बनाने की आशा व्यक्त की।
यह पल न केवल श्री राकेश शर्मा जी के लिए बल्कि पूरे रायसेन जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्साह और गौरव का प्रतीक है। उनके नेतृत्व में पार्टी संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा, ऐसी अपेक्षा की जा रही है।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी रायसेन