सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
शुक्रवार को रातातलाई क्षेत्र की फ़रियादिता ने सलामतपुर थाने में दहेज लाने के लिए मारपीट करने पर अपने पति, देवर व ननद पर मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को रातातलाई पंचायत के मूंगफली कालोनी निवासी ज्योति सूर्यवंशी ने दहेज लाने के लिए मारपीट करने पर अपने पति राजकुमार गंगवाल, देवर बंटी गंगवाल, ननद सुनीता गंगवाल व अंजू गंगवाल निवासी ग्राम कुल्हारे थाना बैरसिया जिला भोपाल पर दहेज अधिनियम सहित मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 498 आईपीसी, 34, 506, 3/4 दहेज अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। वहीं फरियादिता ज्योति सूर्यवंशी ने बताया कि उसकी शादी 29 अप्रेल 2018 को राजकुमार गंगवाल से हुई थी। शादी के बाद से पति और उसका पूरा परिवार और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने लगा। कई बार मेरे साथ जमकर मारपीट भी की गई। मेरा परिवार इनकी मांगे पूरी कर कर के थक चुका है। लेकिन इनकी मांगे कभी पूरी ही नही होती हैं। शादी के बाद 4 सालों में मुझे दहेज के लिए बार बार प्रताड़ित किया जा रहा है। अब अति होने पर मैने पति राजकुमार सहित देवर और ननद पर कार्रवाई के लिए सलामतपुर थाने में आवेदन दिया है।