दमोह से धीरज जॉनसन की रिपोर्ट
दमोह शहर के निकट जबलपुर नाका देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलपुर-दमोह मुख्य मार्ग पर गुरुवार दोपहर, एक खड़े ट्रक के पीछे एक अनियंत्रित बाइक सवार,वाहन सहित टकरा गया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई,जो शायद हो सकता हो कि उसके बाजू से चल रही स्कूटी से भ्रमित हुआ होगा, परंतु स्कूटी चला रही बालिका भी उस बाइक और ट्रक से टकराई और गिर गई जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 एचबी 4791 था जिसमें लोहे की छड़ें (सरिया) भरी हुई थी और वह सड़क किनारे जिस स्थान पर खड़ा हुआ था,उसके निकट हार्डवेयर सहित अन्य दुकानें भी दृष्टव्य हो रही थी एवं ट्रक और दुकानों के मध्य रेत का ढेर भी दिखाई दे रहा था जिससे प्रतीत होता है कि कहीं निर्माण कार्य भी जारी हो सकता है
इसलिए सड़क किनारे तक वह फैली हुई थी और आस पास के कुछ लोग काम में जुटे हुए थे, कि अचानक एक बाइक जिसका नंबर एमपी 34 एमडी 3108 था,उसे चला रहा व्यक्ति जिसका नाम संतोष गुप्ता बताया जा रहा है वह असंतुलित होकर ट्रक से टकरा गया उसके साथ ही स्कूटी सवार बालिका भी बाइक से टकराने के बाद ट्रक से टकराई और गिर गई जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया और बाइक सवार को ट्रक के पिछले हिस्से में जैक लगाकर निकाला गया क्योंकि वह खड़े ट्रक के पीछे की तरफ फंस गया था स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पीएम् के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
सड़कों पर अस्थाई अतिक्रमण,बेतरतीब खड़े वाहन और फैली हुई रेत भी बन सकती है हादसों का कारण
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के अलग अलग मत भी सामने आते रहे, कुछ लोगों का कहना था कि शहर की मुख्य सड़कों पर खड़े रहने/चलने वाले बड़े वाहन,बेतरतीब खड़े टू व्हीलर, हार्डवेयर,गोदाम सहित अन्य दुकानदारों की सड़क तक फैली सामग्री,इन पर रुकने वाले वाहन, टपरों,हांथ ठेलों इत्यादि के कारण भी दुर्घटनाएं होती है।
कुछ लोगों का कहना था कि सड़क पर फैली रेत भी एक्सीडेंट का कारण बनती है, क्योंकि सड़क किनारे होने वाले निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली रेत सड़क पर फैलने से मार्ग सकरा हो जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है इसके साथ ही स्लिप होने का खतरा भी बना रहता है,शहर के सिविल वार्ड नंबर 06,
विवेकानंद कॉलोनी से एलआईसी ऑफिस मार्ग,केंद्रीय विद्यालय मार्ग से पुरानी आरटीओ मार्ग सहित जहां एक्सीडेंट हुआ वहां भी रेत का ढेर दिखाई दिया तो शहर में ऑटो में सवारी के साथ लोहे के लंबे सरिए भी ढोते देखा जाता रहा है जो यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते है।