Let’s travel together.

एक तरफ वसूली दूसरी तरफ किसानों को बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटा विधुत मंडल

0 52

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

इन दिनों विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी जहां बकाया वसूली करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ किसानों को बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने तथा नगर में आयोजित होने वाले 70 वें बौद्ध वार्षिकोत्सव समारोह में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने में जुटे हुए हैं जगह जगह मंडल अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था सुचारू बनाने में दिखाई दे रहे हैं ।
जानकारी के अनुसार इन दिनों नगर में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी जहां नगर में आयोजित होने वाले 70 वें बौद्ध वार्षिकोत्सव समारोह में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने में लाइन ठीक करने तथा डीपी ट्रांसफर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ कृषि कार्य शुरू होने पर किसानों को अपनी अगली फसल हेतु तैयारी जोरों पर चल रही है तथा किसानों को बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए अधिकारी कर्मचारी जुट गए हैं साथ ही मंडल अधिकारी कर्मचारी अपने वसूली लक्ष्य को पूरा करने बिजली बकाया दारो से वसूली करने मंडल अधिकारी कर्मचारी जुटे हुए हैं जिससे बकाया दारो से वसूली की जा सके । बिजली बकाया राशि वसूली हेतु वितरण कंपनी अब अपने अधिकारी कर्मचारियों को प्रति माह वसूली लक्ष्य निर्धारित कर देती है जिससे अधिकारी कर्मचारियों को बकाया दारो से वसूली करने ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में पहुंच कर वसूली कर अपने लक्ष्य को पूरा करने की कवायद में जुटना पड़ता है कभी कभी जब बकाया दार बकाया राशि जमा नहीं कर पाते तब मंडल अधिकारी कर्मचारी वसूली अभियान तेज कर कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही करना पड़ती है इतना ही नहीं जब गांव में 50% से अधिक बकाया दार होते हैं वहां पूरे ही गांव की लाइन काटने पर मजबूर होना पड़ता है जिससे अन्य लोग भी परेशानी उठाने पर मजबूर हो जाते हैं कुछ बकाया दार ऐसे भी होते हैं जो राजनीतिक दवाब बनाने में भी पीछे नहीं दिखाई देते । वैसे भी इन दिनों बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने तथा वसूली अभियान चलाने के साथ ही आयोजित किए जानेवाले समारोह में बिजली व्यवस्था सुचारू बनाने की कवायद में रात दिन जुटे रहने से नगर में भी बिजली व्यवस्था की परेशानी भी उठाना पड़ती है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शिवपुरी का मुरारी चाय वाला फिर चर्चा में, 90 हजार रुपए की मोपेड लाने की खुशी में खर्च कर दिए 50 हजार     |     भोपाल वीआईटी कॉलेज के रजिस्ट्रार पर पुलिस केसः गार्ड के साथ डंडे से मारपीट का आरोप     |     अलीगंज नर्मदा नदी के घाट तक पक्की सड़क एवं मुक्ति धाम की राज्यमंत्री से मांग      |     चार IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी,दीपक शुक्ला सीहोर एसपी होगे     |     TODAY :: राशिफल सोमवार 14 अक्टूबर 2024     |     सिंदूर खेला परंपरा से की माता की बिदाई     |     जय भोले जन कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया विजयादशमी पर्व     |     दीपावली के पहले भाजपा सरकार एरियर सहित 4% प्रतिशत डीए/ डीआर का भुगतान करे- पेंशनर्स महासंघ     |     70 साल के लक्ष्मण कावड़ लेकर पहुंचे दीवानगंज, अयोध्या और बोधगया तक जाएंगे पैदल     |     प्राचार्य द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला,पुलिस ने प्राचार्य को किया गिरफ्तार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811