जीडी गोलानी नासागिर
भोपाल। दो वर्षो के अंतराल के बाद ईंटखेड़ी भोपाल के विशाल इज्तिमा स्थल पर तीन दिवसीय 73वे तब्लीगी इज्तिमा का आयोजन किया गया,
जिसमे मोमिन समाज के लोगो ने भाग लिया,
तब्लीगी इज्तिमा कमेटी के प्रवक्ता जनाब बदरुद्दीन खान ने उक्त जानकारी देते इज्तिमा जलसे का मूल उद्देश्य बताते इस बार जलसे में शाकाहारी भोजन करने के कमेटी के उद्देश्य को भी जानकारी में आगे खुद बताया।
जनाब बदरुद्दीन साहब ने उद्देश्य बताते हुए कहा कि यहां हमारा टारगेट दुनिया नही होती,टारगेट हमारा आखरत होती हैं और आखरत को सामने रखकर जिंदगी गुजराना हैं। जिसमे उन्होंने इसके छुपे गूढ़ रूहानी रहस्य को उजागर करते कहा कि *मौत के बाद एक जिंदगी शुरू होने वाली है, जो बहुत लंबी है, हमे वहां हमेशा रहना है, उसकी तैयारी का मैसेज दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि दुनिया के अंदर भाईचारा कायम हो,अमन कायम हो,परेशानियां दूर हो लोगो में प्यार मोहब्बत रहे, ये दुआ करते मैसेज देते हैं।
लोग इससे(भोपाल इज्तिमा से) मोहब्बत करते हैं कोरोना कारण 2साल बाद हो रहा है,इसका ध्यान भी रखा गया है।
रहा सवाल कि हमने ये नॉन वेज क्यू खत्म किया तो उससे गादरेज ज्यादा होता था और उसकी हैंडलिंग में भी परेशानी होती थी।
इसलिए ये शाकाहारी रखा है,इसका गादरेज नहीं होता, जो होता भी है वो खाद में यूज हो जाता हो जाता है।
पिछले वर्षो के पुलिस व्यवस्था में सब व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ इसमें इज्तिमा गाह जाने वाले नरसिंहगढ़ करोद चौराहे मार्ग के आसाराम बापू बस स्टॉप तिराहे पर व्यवस्थित टेंट लगाकर तिराहे पर यातायात संभालने की व्यवस्था की जिसमे युवकों ने शिरकत दी। ऐसी व्यवस्था करोद चौराहे सहित सभी संबंधित स्थानों पर की गई। साथ ही इज्तिमा गाह पर एक व्यवस्थित पुलिस चौकी साइन बोर्ड साथ की गई। इस बाबत पुलिस मुखालय के इज्तिमा में डीसीपी जनाब विनीत कपूर मुस्तैद रहे।
मुल्क और कायनात के लिए अमन चैन की दुआ के साथ 73वा विश्व स्तरीय तब्लीगी इज्तिमा समाप्त होने साथ इसमें शिरकत के वास्ते आए लोगो की वापसी जारी हैं।