सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं समर्थ संस्था द्वारा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की निर्भया योजनान्तर्गत महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना का संचालन पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। परियोजना के अंतर्गत किए जाने वाले प्रमुख कार्यों में पर्यटन स्थल पर महिला उद्यमी को बढ़ावा देने हेतु उनका कौशल विकास,बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देना,पर्यटन स्थलों एवं निकटस्थ क्षेत्रों में स्थानीय निकायों द्वारा आधारभूत सुविधाओं का उन्नयन जागरूकता व संवेदीकरण गतिविधियां आदि शामिल है।महिलाओं और लड़कियों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मुख्य रूप से सिक्युरिटी गार्ड,टूरिस्ट गाईड,पेट्रोल पंप पर काम करने, ई रिक्शा की ट्रेनिंग, कुकिंग, बेक आफिस, कंप्यूटर आपरेटर, चाय नाश्ते की दुकान आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।परियोजना की गतिविधियों के क्रम में 22 महिलाओं तथा लड़कियों को 19 अक्टूबर से सांची में सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसके अंतर्गत शनिवार को 1किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्याभूषण पांडे ब्लॉक परियोजना समन्वयक आजीविका मिशन द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ शुरू की गई। दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल ठाकुर, द्वितीय स्थान आरती अहिरवार,तृतीय स्थान मोनिका ठाकुर रहे जिन्हे अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किए गए।कार्यक्रम में कैप्टन मुश्ताक़ खान ट्रेनर,हेमंत भारद्वाज परियोजना समन्वयक, सरोज कुशवाह,अंजली शर्मा आदि शामिल रहे।