– शिवपुरी में पिता के सामने की बेटे की ससुरालजन ने निर्मम हत्या
– युवक ने 2 वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह
रंजीत गुप्ता शिवपुरी
शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया हैं जहाँ एक युवक को उसके ससुरालजन ने कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि इस मामले में एक मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है शेष आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि युवक ने दो वर्ष पूर्व अपने गांव की युवती से प्रेम विवाह किया था।जिससे परिजन नाराज चल रहे थे,दीपावली पर वह यहां आकर रहने लगा था,तभी मौका पाकर परिजनों ने युवक की निर्मम हत्या कर दी।युवक की एक बेटी भी हैं, सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एक मेन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं शेष अभी फरार हैं।
प्रेम विवाह की बजह से गई जान-
पूरा मामला शिवपुरी जिले के करैरा थाना अंतर्गत आने वाले गांव मछावली गांव का है, जहां गांव में अपने परिवार से मिलने आया 23 वर्षीय युवक की हत्या उसके सुसरालिया ने कर दी। युवक ने गांव की ही लडकी से 2 साल पूर्व लव मैरिज की थी, इसी क्रोध के कारण अपने दामाद की हत्या बंदूक के बट से पीट पीट कर दी, इतने में सुसरालियो का मन नहीं भरा तो गर्दन पर भी कुल्हाड़ी से कई बार कर दिए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लव मैरिज के बाद युवक के परिजन उसे गांव नहीं आने दे रहे थे, लेकिन युवक दीपावली पर यहाँ आकर रहने लगा था और उसका घर आना जाना होने लगा था।
चाचा बोला-बंदूक की बटों से मारा–
मृतक युवक के चाचा का कहना हैं कि युवक को पहले शराब पिलाकर 6-7 लेकर गये ओर वहाँ पर उसकी बन्दूक के वट ओर कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी,हमने इसकी एफआईआर थाने में दर्ज करा दी हैं।