देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सिलवानी के द्वारा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय सीएम राइज़ विद्यालय प्रांगण में एबीवीपी के नगर कला मंच ज्योतेंद्र नेमा द्वारा मध्यप्रदेश की सुंदर आकृति बनाकर दीपक से सजाया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश विषय लेकर उद्बोधन दिया।
जिला एसएफडी प्रमुख संयम सराठे एबं नगरमंत्री आदित्य बाजपेई ने बताया कि मध्यप्रदेश हमारी संस्कृति की पहचान है । मध्यप्रदेश अपने अस्तित्व में 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अलग कर दिया गया फिर एक नवीन मध्यप्रदेश की स्थापना की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन मध्यप्रदेश के अंदर विश्व प्रसिद्ध धरोहर सांची की स्तूप एबं भोजपुर शिव मंदिर के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में जिला एसएफडी प्रमुख संयम सराठे, अंत्योदय पांडेय, नगरमंत्री आदित्य बाजपेई, ज्योतेंद्र नेमा, आयुष अग्रवाल, गौरव चौहान, सौरभ साहू, हर्ष सेन, देवू शर्मा, प्रदीप कुशवाहा, विक्रम सोनी, रितिक जैन, आयुष्मान तिवारी, विभोर अग्रवाल, राज ठाकुर, वैभव साहू, हर्ष नामदेव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।