सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
शनिवार को भोपाल से अपने गांव सांची के पास मड़वाई जा रहे पति पत्नी की मोटरसाइकिल भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के बालमपुर इंडेन गैस एजेंसी के पास अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिसमें पति पत्नी दोनों को हाथ, पैर व सर में चोटें आई हैं। स्थानीय निवासी अजय धाकड़ द्वारा दोनों पति-पत्नी को बालमपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया गया। बता दें कि दोनों पति-पत्नी भोपाल से अपने गांव जा रहे थे तभी बालमपुर घाटी से उतरकर कुछ दूर चलने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों पति-पत्नी रोड पर गिर गए। गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोट आई हैं। उनका इलाज राहगीर एवं स्थानीय निवासियों ने बालमपुर के निजी अस्पताल में कराया। गोरतलब है कि घाटी पर अधिक चढ़ाई व अंधा मोड़ होने के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 के बालमपुर घाटी से दिन भर में लगभग 25 हज़ार छोटे बड़े वाहन निकलते हैं। जो यूपी, दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में जाते हैं। यहां से बड़े बड़े ट्राले और ट्रक क्षमता से अधिक माल लेकर घाटी पर चढ़ते हैं। और बीच घाटी पर पहुंचकर पीछे रिवर्स होने लगते हैं। और नीचे खाई में जाकर पलट जाते हैं। घाटी पर कोई भी संकेतक बोर्ड सुरक्षा की दृष्टि से नही लगाए गए हैं। जिससे कि वाहन चालको को पहले ही अधिक चढ़ाई होने का पता चल सके।