–बिना सीट बेल्ट व हेलमेट चालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
गुरुवार को भोपाल विदिशा रोड पर पुलिस की चालानी कार्रवाई से बचने के लिए वाहन चालकों का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। गुरुवार को त्योहारों के मद्देनजर भोपाल विदिशा रोड पर सुबह ही वाहनों का बहुत अधिक दवाब रहा। इसी दौरान सांची पुलिस ने संबोधि होटल के पास चैकिंग अभियान शुरू कर दिया। बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। बहुत से वाहन चालक जो बिना हेलमेट यात्रा कर रहे थे वह चालनी कार्रवाई से बचने के लिए दूर ही खड़े हो गए। लेकिन पुलिस ने इन सभी चालकों को पकड़ लिया। इस दौरान वाहन चालकों ने शपथ लेते हुए कहा की अब वह कभी भी बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल नही चलाएंगे। कार्रवाई के दौरान एएसआई राजेश बडगूजर, एएसआई रमेश शाक्य,प्रधान आरक्षक संजय सिंह चौहान, आरक्षक गगन शर्मा, आरक्षक मनोज सेन, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, सैनिक जसवंत मीणा, सैनिक माखन राजपूत,नोबत सिंह आदि मौजूद रहे।गोरतलब है कि पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर नशा मुक्ति और बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। और गांव गांव नुक्कड़ नाटक के ज़रिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।जिसके काफी अच्छे नतीजे भी सामने आ रहे हैं।