रायसेन। आबकारी आयुक्त मध्य प्रदेश द्वारा निर्देशित नशा मुक्ति अभियान के परिपालन मे कलेक्टर रायसेन अरविन्द दुबे एवम पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के निर्देश पर प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचुरा तथा एसडीओपी ओबैदुल्लागंज मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में ओबैदुल्लागंज और सुल्तानपुर थाना क्षेत्र मैं संयुक्त कार्यवाही की गईl इसमें कुल 18 प्रकरण कायम कर 08आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब और लगभग 10000 केजी लहान( मौके पर विधिवत नष्ट) जप्त किया गया।
संयुक्त कार्यवाही में औबेदुल्लागंज थाना क्षेत्र में आबकारी वृत प्रभारी ओबेदुल्लागंज संदीप दिवेदी एवम थाना प्रभारी ओबेदुल्लागंज संदीप चौरसिया की टीम ने अर्जुन नगर बरखेड़ा और ग्राम सरई में तथा थाना सुल्तानपुर क्षेत्र में थाना पुलिस सुल्तानपुर ,आबकारी वृत औबेदुल्लागंज , वृत्त रायसेन और वृत्त बेगमगंज की टीम ने ग्राम गोंदरई टोला सेमरी कला क्षेत्र में कार्यवाही की गई।
इस संयुक्त कार्यवाही के दौरान हाईवे और रोड किनारे स्थित होटल ढाबों नील कमल ढाबा (बरखेड़ा ) ब्रजवासी ढाबा ,अन्नपूर्णा ढाबा ( गोहरगंज रोड) देव रेस्टोरेंट (सुल्तानपुर ) आदि की भी तलाशी ली गई l
सुल्तानपुर क्षेत्र की कार्यवाही में थाना प्रभारी सुल्तानपुर रंजीत सराठे आबकारी वृत प्रभारी शरद मिश्रा, संदीप द्विवेदी, संतोष बांगडे, एएसआई रघुवंशी व आबकारी तथा पुलिस का बल उपस्थित थाl