स्वास्थ्य मंत्री ने रमपुरा कलां में 400.40 लाख रू लागत की सड़क का किया शिलान्यास
रायसेन। स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा गैरतगंज तहसील के ग्राम अगरियाकलां और ग्राम रमपुरा कलां में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। उन्होंने रम्पुरा कलां में 400.40 लाख रू की लागत से रमपुरा कलां से विलवानी तक बनने वाले 2.50 किमी लम्बे सड़क मार्ग का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवनों के बन जाने से ना सिर्फ गांव के लोगों को बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी उपचार में सुविधा होगी। ग्रामीणों को उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने मंच से ही अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि लोगों को इलाज के लिए दूर ना जाना पड़े, इसके लिए गॉव-गॉव में उप स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जा रहे हैं। पहले उप स्वास्थ्य केन्द्रों में एएनएम पदस्थ रहती थीं, अब एएनएम के साथ सीएचओ भी पदस्थ किए गए हैं। जहां पहले से उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैं वहां स्वास्थ्य सुविधाएं और सेवाएं बढ़ाई जा रही है। सिविल अस्पतालों में भी डिजिटल एक्सरे मशीने, नवीन पैथालॉजी लैब मशीने उपलब्ध कराई गई हैं जिससे कि मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होती।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर से बेहतर इलाज मिले। कोई भी गरीब व्यक्ति धन के अभाव में इलाज से वंचित न रहे। इसके लिए सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत जरूरतमंद मरीज निजी अस्पताल में हर साल पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति छूटे नहीं इसके लिए रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में मप्र जन सेवा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गॉव-गॉव में, वार्ड-वार्ड में शिविर लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है तथा आवेदन लिए जा रहे हैं। इन आवेदनों पर प्राथमिकता के साथ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करने का काम किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीणों के विकास और कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को पानी के लिए परेशानी ना हो उन्हें दूर ना जा पड़े, इसके लिए जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा गॉव-गॉव में उप स्वास्थ्य केन्द्र खोले जा रहे हैं, सड़के बनाई जा रही है, आंगनवाड़ी भवन बनाए जा रहे हैं। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।