सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 31अक्टूबर से 6 सितंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा-श्री सुनील अरोड़ा मुख्य सतर्कता अधिकारी
पुणे।सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य सतर्कता अधिकारी माननीय श्री सुनील अरोड़ा जी का गत दिवस पुणे आंचलिक कार्यालय में आगमन हुआ. अपने दैनिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान श्री सुनील अरोड़ा पुणे अंचल के क्षेत्रीय कार्यालय, शाखाएं एवं ऋण प्रोसेसिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया.
आंचलिक कार्यालय पुणे के अंचल प्रमुख श्री बी बी मुटरेजा ने मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुनील अरोड़ा जी का स्वागत किया तथा कार्यालय में चल रहे सतर्कता संबंधी कार्यान्वयन की जानकारी दी. श्री मुटरेजा ने यह भी बताया कि 1 अक्तूबर, 2022 से विविध सतर्कता कार्यक्रमों की श्रंखला तैयार की गई है जिनका प्रमुख विषय ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्धता एवं जन भागीदारी है.
आंचलिक कार्यालय पुणे द्वारा आयोजित सतर्कता आधारित संगोष्ठी में मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बताया कि देश को विकसित राष्ट्र बनने के लिए चौतरफा विकास के साथ साथ उसके नागरिकों में सत्यनिष्ठा का होना अनिवार्य है. इसी आशय को ध्यान मे रखते हुए केन्द्रीय सतर्कता आयोग ने इस वर्ष “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत” थीम रखी है. अपने वक्तव्य में श्री अरोड़ा ने सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्मिकों से अपने कार्यक्षेत्र मे चौकस रहने तथा आसपास किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को न पनपने देने का आव्हान किया. इसी क्रम में मुख्य सतर्कता अधिकारी के कर-कमलो से आंचलिक कार्यालय पुणे के राजभाषा विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तक ‘डिजिटल बैंकिंग उत्पाद’ का विमोचन किया गया.
संगोष्ठी में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो पुणे के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री राजपाल सिंह ने सतर्कता जागरूकता पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा सतर्कता के विभिन्न आयामों एवं पहलुओं को सम्मिलित किया.
यह उल्लेखनीय है कि आंचलिक कार्यालय पुणे द्वारा पुणे नगर के जन-मानस में सतर्कता और सजगता के प्रति चैतन्य होने के उद्देश्य से सतर्कता-जागरूकता अभियान का रथ तैयार कराया गया जिसे मुख्य सतर्कता अधिकारी द्वारा झंडी दिखा कर रवाना किया गया. इसी क्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय कर्मियों द्वारा एम.जी.रोड पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया जिसके माध्यम से आम जनता को ऑन-लाईन स्कैम, फ्रॉड एवं लेनदेन की अन्य सामान्य लापरवाहियों से बचाव के लिए जागरूक किया गया.