– विद्यार्थियों को बताए साइबर क्राइम से बचाव के टिप्स
– शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में हुई कार्यशाला
शानू मंसूरी गैरतगंज रायसेन
बदलते परिदृश्य के साथ ही दैनिक जीवन में मोबाइल एवं बैंकिंग का उपयोग भी बड़ गया है, ऐसे में इससे संबंधित क्राइम में भी बड़ोत्तरी हुई है। सजग रहने एवं सही समय पर उचित कार्यवाही से साइबर क्राइम को रोका जा सकता है।
उक्त विचार शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुनील कुमार बरकडे ने बच्चों से साझा किए। गुरुवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय गैरतगंज में साइबर क्राइम से संबंधित जागरूकता के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते एसडीओपी सुनील बरकड़े ने कहा की इस तरह के क्राइम करने के लिए सोशल मीडिया अथवा मोबाइल का सर्वाधिक उपयोग किया जाता है, बैंक कभी भी आपकी व्यक्तिगत जानकारी फोन पर नहीं मांगती ऐसे में आप किसी भी अनजान व्यक्ति से अपनी जानकारी साझा न करें।
आईसीआईसीआई बैंक से मौजूद नेहा राय ने बैंकिंग संबंधी क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उससे बचाव के उपाए एवं क्राइम होने पर क्या किया जाए इससे भी अवगत कराया। कार्यक्रम में एसडीओपी सुनील कुमार बरकडे, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पीसी दीवार, बैंककर्मी नेहा राय समेत समस्त विद्यालीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।