Let’s travel together.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पुणे में “ अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता ” सम्पन्न

0 80

- Advertisement -

पुणे।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, पुणे में आजादी के अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत गत दिवस “अखिल भारतीय हिन्दी गीत गायन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पुणे

अंचल के अंचल प्रमुख बी बी मुटरेजा ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की. अपने वकतव्‍य में श्री मुटरेजा ने बताया कि अखिल भारतीय हिन्‍दी गीत-गायन प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं के माध्‍यम से जहां एक ओर बैंक कर्मियों की विशेष प्रतिभा को उभारा जाता है वहीं दूसरी ओर भारत सरकार की नीतियों का अनुपालन कर सांविधिक दायित्‍वों को पूरा किया जाता है.

यह भी प्रासंगिक है कि सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा भारत सरकार की राजभाषा नीति का कार्यान्‍वयन उत्‍कृष्‍टता के साथ इस प्रकार किया जा रहा है ताकि हिंदी भाषा का प्रसार बढ़े और राजभाषा की समृद्धि सुनिश्चित हो सके. प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पुणे नगर के प्रसिद्ध संगीतकार एवं संगीत प्रशिक्षक नितिन जोयल उपस्‍थित हुए जिनका स्‍वागत और सत्‍कार अंचल प्रमुख द्वारा किया गया.

इस प्रतियोगिता में पुणे अंचलाधीन नागपुर, नासिक, अहमदनगर, औरंगाबाद, अमरावती, अकोला, जलगांव, पुणे एवं सोलापुर क्षेत्रों के प्रथम विजेताओं ने हिस्‍सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने उत्‍कृष्‍टतापूर्ण प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान पर पुणे क्षेत्र की सुश्री अर्चना नातू, द्वितीय स्‍थान पर आंचलिक कार्यालय के प्रदीप शर्मा तथा तृतीय स्‍थान पर अकोला क्षेत्र के शुभम महल्‍ले रहे इसके अलावा जलगांव क्षेत्र के सुनील सोन्‍हिया और अमरावती क्षेत्र के योगेश निंबेकर को प्रोत्‍साहन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया.

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन मुख्‍य प्रबंधक राजभाषा राजीव तिवारी ने किया. उपमहाप्रबंधक संदिप्‍त कुमार पटेल, सहायक महाप्रबंधक पी मुरली दास, नरेन्‍द्र पंजाबी, उदयशंकर, नयन कुमार सिन्‍हा की उल्‍लेखनीय उपस्‍थित रही. प्रतियोगिता के उक्‍त अवसर पर बड़ी संख्‍या में सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्मिक उपस्‍थित हुए तथा सुनियोजित कार्यक्रम की मुक्‍तकंठ से सराहना की.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर सकता जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते है वो खुद खत्म हो जाते है-कैलाश विजयवर्गीय     |     जैनियों को आरक्षण की जरूरत नहीं वह अपनी मेहनत से पद पायें –मुनि पुंगव श्रीसुधासागरजी महाराज     |     मध्यप्रदेश की 32 खेल हस्तियां एनएसटी अवॉर्ड से हुई सम्मानित     |     नावालिग को फुसलाकर फिजूलखर्ची करने दोस्तों ने उसी के घर से जेवर पैसे मंगवाये     |     TODAY:: राशिफल शुक्रवार 22 सितम्बर 2023     |     सनातन को गाली देने वालों को जनता नेस्तनाबूद कर देगी – भूपेंद्र सिंह     |     फैक्ट्री के पीछे बने गड्ढे मे डूबने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत     |     गोहरगंज पुलिस ने रात्रि में ताला तोड़कर घर में हुई चोरी की वारदात का किया खुलासा     |     जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची सियरमऊ हुआ जोरदार स्वागत मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं का किया बखान     |     लघु नाटिका के माध्यम से स्कूली बच्चों ने संतुलित आहार के बारे में दी जानकारी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811