रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
अंचल के गावों में महिला बाल विकास विभाग के द्वारा सचालित की जा रही आगंनवाड़ी केंद्रो पर राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियो का आयोजन तय केलेण्डर के मान से किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौजूद हो रहे है।
अभियान के तहत गुरुवार को आंगनवाडी केन्द्रों में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत पोषण प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। पंचवटी से पोषण एवं समूह के सदस्यों द्वारा स्थानीय खाद्य व्यवहार एवं मोटे अनाज के उपयोग पर चौपाल का आयोजन किया गया। सफाई स्वच्छता पोषण स्वस्थ खाना एवं फूड फोर्टीफिकेषन एवं बच्चा और शिक्षा पोषण भी और पढाई भी स्थानीय खाद्य श्रृंखला आधारित ऊपरी आहार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चो का नियमित शारीरिक माप एवं वृद्वि निगरानी एवं शारीरिक माप अभियान का आयोजन कर कुपोषित बच्चों को चिन्हाकन कर समुदाय आधारित कार्यक्रम में पंजीयन किया गया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम की महिलाएं आदि उपस्थित रहीं।