तारकेश्वर शर्मा बम्होरी रायसेन
“भारत में चीता का पुनः परिचय जागरूकता कार्यक्रम” में कक्षा IX से कक्षा X तक के 150 छात्राओ ने भाग लिया। सत्र के दौरान चीता से सम्बंधित वीडियो क्लिप भी प्रदर्शित किए गए जिसमे छात्राओं ने इसमें बहुत रुचि ली।

कार्यक्रम मे वन परिक्षेत्राधिकारी श्री आशीष मिश्रा, विद्यालय प्राचार्य श्री मुकेश रघुवंशी, शिक्षिका श्री मती रेखा कोरी, वन रक्षक श्री विमलेश चौधरी,वन रक्षक श्री आकाश कुमरे, शिक्षक श्री नरेंद्र सिंह यादव, श्री रामलखन लोधी ज़िला अध्यक्ष अ. शिक्षक संघ, शिक्षक महेश भार्गव, शिक्षिका कु. नंदनी वैरागी, शिक्षिका श्रीमती वंदना मेहरा, शिक्षक श्री राकेश रघुवंशी की उपस्थिति मे कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ मे वन परिक्षेत्राधिकारी एवं विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा विद्यालय परिसर मे पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम मे वन रक्षक श्री विमलेश चौधरी के द्वारा चीता का सामान्य परिचय दिया गया। इसके बाद वन परिक्षेत्राधिकारी श्री आशीष मिश्रा के द्वारा चीता के भारत आगमन पर विस्तृत रूप से बच्चों को समझाया गया। अंत मे विद्यालय प्राचार्य श्री मुकेश रघुवंशी के द्वारा धन्यवाद आभार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।