अनुराग शर्मा सीहोर
सामाजिक सेवा करते हुए टीम संडे के सुकून ने 4 साल पूर्ण किए, इस अवसर पर टीम ने 4 साल बेमिसाल कार्यक्रम आयोजित किया.जिसमें अतिथि के तौर पर पधारे सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी , जिला पंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह एंव सीहोर का गौरव पर्वतारोही एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर सुश्री मेघा परमार एवरेस्टर.
तीनों अतिथियों में एक सामान्य बात सामने आई और वह यह कि अतिथि जितने बड़े पद या बड़े कार्य कर रहे हैं निजी जीवन में वह उतने ही सरल सहज एवं जमीन से जुड़े हुए शख्सियत हैं, अतिथियों की सरलता देखकर पूरी टीम अचंभित हो गई.इस गरिमामय कार्यक्रम में बहुत ही जोश और जज्बे के साथ टीम की नई जर्सी का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी पत्रकार गण को उपहार स्वरूप एक सुंदर पौधा गमले सहित भेंट कर कर टीम संडे के सुकून ने एक नई पहल की शुरुआत की.जो सूर्य सी रोशनी देते हैं एवं ठंडक चांद सी रखते हैं.कुछ ही बिरले होते हैं जिनके हाथ आसमान पर होते हुए भी वह पैर जमीन पर ही रखते हैंना होगी कमी हमारे जज्बे को, ना ही किसी मुसीबत से हम हारेंगेहम सीहोर के लाल हैं, हमारी मातृभूमि को भारत के पटल पर अलग पहचान दिलाकर ही मानेंगे।