रंजीत गुप्ता शिवपुरी
कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर कृषि महाविद्यालय ग्वालियर से आए कृषि स्नातक अंतिम वर्ष के छात्रों के मूल्यांकन की टीम ने ग्राम रातौर एवं कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर अवलोकन एवं निरीक्षण किया।
टीम में डॉ राजेश लेखी विभाग अध्यक्ष उद्यान विभाग, डॉ शोभना गुप्ता विभागाध्यक्ष प्रसार शिक्षा, डॉ रजनी सासोड़े सहायक प्राध्यापक पौधों रोग, डॉ शशि यादव वैज्ञानिक मृदा विज्ञान एवम् डॉ निशा भदौरिया सहायक प्राध्यापक शस्य विज्ञान उपस्थित रहे। उक्त दल द्वारा कृषि छात्रों द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए किए जा रहे कार्यों की मूल्यांकन किया एवं कृषक सहभागिता के साथ किए जा रहे अध्ययन के बारे में उचित मार्गदर्शन भी दिए। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ एस पी सिंह, रावे कोऑर्डिनेटर डॉ एमके भार्गव, डॉ. शैलेन्द्र कुशवाह, सहकोऑर्डिनेटर डॉ.नीरज कुशवाहा के साथ अन्य वैज्ञानिक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कृषि महाविद्यालय की टीम द्वारा ग्राम रातोर में कृषकों की टमाटर, सोयाबीन इत्यादि फसलों में समस्याओं का अवलोकन करते हुए निदानात्मक उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। कृषि शिक्षा में संलग्न कृषि छात्रों और कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के समन्वय में आयोजित किए जा रहे रावे कार्यक्रम की सराहना भी की गई।