संजय द्विवेदी
रायसेन- बेगमगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सुनेटी में लंबे समय से एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा बेची जा रही अवैध शराब से ग्राम वासियों में नाराज़गी है शराब की बजह से आये दिन गाँव मे विवाद होते रहते है जो किसी दिन बड़े विवाद की वजह वन सकता है छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते है लेकिन नशेड़ियों का डर बना रहता है कहि बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो जाये यह अंदेशा पालको में बना रहता हैं।
ग्रामवासियों ने पहले स्थानीय सुल्तानगंज थाना में लिखत शिकायत की थी जिस में अब तक कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नही की गई ग्राम वासियों ने लिखत शिकायत में सुल्तानगंज थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की साठ गाठ के भी आरोप लगाए है इसलिए कोई अबैध शराव विक्रेता पर कार्यवाही नही होती जिस से नाराज ग्राम सुनेटी के निवासियों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय एंव एसपी कार्यालय पहुंच अवैध शराब को बंद करने के लिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालो में खुशीलाल, कृष्णा वाई, सुनीता, सुमन, भगवान दास, नीलेश, कामता, घनश्याम, लखन, जगदीश सिंह, द्वारका प्रसाद, राजेश, आशीष, गोपी राम, रमेश, राजेन्द्र, राम सिंह, लक्ष्मण, रमेश्वर, महेश, देवीसिंह, लालवीर, टीकाराम, कैलाश, नितिन सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

