शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले के बदरवास के ग्राम अगरा में 2.71 करोड की लागत से बनने जा रहे 33/11 केव्ही विद्युत उप-केन्द्र का शुक्रवार को सांसद केपी यादव ने भूमिपूजन किया। इस मौके पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान गुना शिवपुरी के सांसद के पी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार लगातार मध्य प्रदेश के विकास के लिए प्रयत्नशील हैं केंद्र और राज्य सरकार मिलकर विभिन्न योजनाएं ला रही हैं जिससे आमजन का विकास हो सके। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कोलारस विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वे जनता की समस्या के लिए हमेशा खड़े रहे हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार की मदद से करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।
इस उपकेंद्र का निर्माण होने पर मुख्य रूप से ग्राम अगरा, रैंजा, किशनपुर, बिजरावन, भादरौन, बारईखेडा, मुढैरी, खैराई, मोनपुर, दुक्क्ड, छपरा, सीहोरा, पटवाई घाट, पिपरियाखेडा, गजेराघाटी, कोटा कोटली, रामपुरी, नाईटूक, चमारी, घुवां, दीवट, हरिपुर, कुम्हरौआचुर, भुंगला, नैनागिर, खिजाई, चकवारा, भीमपुर, कुंअरपुर, लोहारपुरा, सेमाटोरी ग्राम लाभान्वित होंगे ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोलारस जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ,जनपद अध्यक्ष बदरवास मीराबाई परिहार, रामवीर सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य यशपाल रावत ,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल यादव ,लुकवासा मंडल अध्यक्ष बृजेंद्र रघुवंशी, रन्नोद नगर पंचायत अध्यक्ष जमुना कुशवाह तथा सम्मानीय पार्षद गण, जनपद सदस्यगण, सरपंचगण ,गणमान्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।