रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी तहसील में इन दिनों तेज बारिश एवं हवा का दौर चल रहा है। जिस कारण कई वर्षो पुराने पेड़ धराशाही हो गए है। पठा कला के खेरापति मंदिर के पास वर्षो पुराना खड़ा बरगद का पेड़ गिर गया और गिर कर माता के मंदिर से टिक गया। जिससे कोई जनहानि नही हुई है। लेकिन मंदिर का एक क्षतिग्रस्त होकर हिस्सा धंस जाना बताया जा रहा है। वही कोलुआ गांव में वर्षो पुराना पीपल का पेड़ भी धराशाही हो गया, पेड़ रोड पर गिरा जिस से कोई जनहानि नही हुई तो वही, मुआर गांव में वर्षो पुराना शेरुआ आम भी धराशाही हो गया है। जिनकी सूचना मिलते ही सरपंच द्वारा अलग कर रास्ता खोला गया। तेज हवा एव पानी से रामकुमार रघुवंशी पिता हरिशंकर सिंह रघुवंशी, मंगल आदिवासी निवासी मुआर का पुराना मकान धराशाही हो गया है। दोनो का मकान गिर गया है। जानकरी अनुसार क्षेत्र में वर्षो पुराने प्राकृतिक पेड़ गिर गए है।