Let’s travel together.

पानी की मार:थम गए काम,गांवों में हुआ ज्यादा प्रभाव

0 402

- Advertisement -

दमोह से धीरज जॉनसन

दमोह जिले में लगातार हुई बारिश का असर सामने आया, नदी-नाले, तालाब तो लबालब हुए साथ ही खेतों और घरों में भी पानी ने प्रवेश कर लिया जिससे जन जीवन प्रभावित हुआ।वैसे मौसम विभाग ने  पूर्वानुमान और चेतावनी पहले ही जारी कर दी थी परंतु क्षेत्र के निचले स्थान और आवागमन के लिए बनाए गए रपटे डूब गए कुछ सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई कहीं कहीं पेड़ और बिजली के खंबे भी गिर गए तो कहीं तालाब का पानी गांवो में पहुंच गया विदित है कि जिले में एक जून से अब तक 775.1मि मी अर्थात 30.5 इंच ओसत

वर्षा हो चुकी है।

दमोह शहर:अंडर ब्रिज में भरा पानी,सड़क पर गिरे पेड़

दमोह शहर में बारिश के बाद कीर्ति स्तंभ से जबलपुर नाका मार्ग और तीन गुल्ली से सागर नाका मार्ग पर पेड़ गिरा तो वही शहर से करीब छः किमी दूर ग्राम समन्ना

में बने रेलवे अंडर ब्रिज में लगभग आठ दस फीट पानी भरा रहा जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति भी दिन में बंद रही।

भौंरासा और बम्होरी:घरों में भरा पानी

जिला मुख्यालय से करीब 10 से 15 किमी के मध्य स्थित ग्राम भौंरासा में पानी प्रवेश कर गया और खेतों से होता हुआ घरों में घुस गया जिससे समान और भोजन वस्तु खराब हो गई,गणेश,राधे,भानु ने बताया कि निकट ही स्थानीय नदी कोपरा है जिसका जल स्तर बढ़ने के बाद पानी गांव तक आ गया और निचले हिस्से में पानी पहले भर गया,घर में रखे लहसुन, प्याँज भी खराब हो गए। निकट के ग्राम बम्होरी में भी घरों में पानी भर गया और चारों तरफ पानी के कारण लोगों का आना जाना भी बंद रहा।

ग्राम खमरिया पटेरा का मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त

पानी की मार का असर सड़कों पर भी दिखाई दिया जो क्षतिग्रस्त हो गई,जिले के पटेरा तहसील के ग्राम खमरिया पटेरा से पटेरा को जोड़ने वाला मार्ग पानी में बह गया फिर भी लोगों को जान जोखिम में डालकर इसे पार करते देखा गया,ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में ही गुणवत्ताहीन निर्माण हुआ जिस कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुई।

पुल पर पानी:सड़क मार्ग बंद

नदियों का जल स्तर बढ़ने के साथ ही ग्रामों को जोड़ने वाले पुल भी  डूब गए और आवागमन रुक गया। जुझार घाट पर ब्यारमा नदी का पानी पुल के ऊपर से गुजरता रहा और लोग खड़े होकर नजारें देखते रहे तो हटा से हराट की ओर जाने वाले मार्ग पर बना पुल भी सुनार नदी के जल भराव के कारण डूब गया और स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

शेखपुरा के तालाब का पानी पहुंचा गांव तक

तेज बारिश से जिले के अधिकांश क्षेत्रों में प्रभावपड़ा, बटियागढ़ के अंतर्गत आनेवाले शेखपुरा के निकट बने तालाब के पानी ने भी अपना रास्ता बना कर गांव तक पहुंच गया,जिसके बाद प्रभावित इलाके के लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ग्राम गुलगांव में कलेक्टर के निर्देश की की आबकारी पुलिस ने की कार्रवाई,अवैध शराब को किया जप्त     |     66 बुजुर्गों को कामाख्या शक्ति पीठ असम मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन के लिए हारफ़ूलों से स्वागत कर किया रवाना     |     एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला:उज्जैन में नाबालिग से गैंगरेप की घटना पर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सां     |     खेलो एम पी यूथ गेम्स की मशाल रैली सम्पन्न     |     गांव में शराब बंद करने वनगवा की महिलाओं ने सड़क पर आकर जताया विरोध     |     स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर चौधरी एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा ने किया प्रबुद्ध जन नागरिकों का शाल श्रीफल के साथ सम्मान     |     पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के नेतृत्व पहुंचे राहुल गांधी की सभा में 5000 से अधिक कार्यकर्ता     |     दिवंगत पुलिसकर्मी के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया एसबीआई     |     सवारियां मना करती रहीं लेकिन शराब के नशे मेें धुत्त ड्रायवर ने पलटा दिया ऑटो, पांच घायल     |     TODAY:: राशिफल रविवार 01 अक्टूबर 2023     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811