रायसेन।फोर्ट क्लब के सदस्यो ने रायसेन दुर्ग पर विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली में सैकड़ों नगरवासी शामिल हुए। आजादी के अमृत महोत्सव पर रायसेन के सामाजिक समूह फोर्ट क्लब के सदस्यों ने देशप्रेम के गीत गाते हुए मनाया स्वतंत्रता दिवस व बाइक रैली भी निकाली।
तिरंगा यात्रा का समापन शहर के महामाया चौक स्थित श्री महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। क्लब के प्रमुख डॉक्टर श्री ए सी अग्रवाल व श्री पवन खत्री ने बताया कि उनका ग्रुप कई वर्षों से रायसेन किले पर व्यायाम करने जाता रहा है साथ ही वह प्रत्येक वर्ष रायसेन किले पर झंडा वंदन कर स्वाधीनता दिवस मनाते आए हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप श्री दिनेश अग्रवाल, श्री अभिषेक राठौर, श्री महेश मेहर, श्री यशपाल सिंह, श्री भंवर मौर्य व अन्य कई नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।