रायसेन।आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस बार हम 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे है। जिसकी अंतिम रिहर्सल रायसेन में होम गार्ड ग्राउंड पर की गई मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा ने परेड की सलामी ली।
-देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और इस बार हम सभी 75 बा स्वतंत्रता दिवस मना रहे है मुख्य कार्यक्रम आगामी 15 अगस्त को होमगार्ड ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी और प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल होंगे और झंडा वंदन कर परेड की सलामी लेंगे।
वही कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है इसकी रिहर्सल में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने परेड की सलामी ली तो वहीं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस बार हम 75 में स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं इसमें हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जो कि 13-14-और 15
को हर घर में तिरंगा फहराया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या में आमजन अपने घरों पर दफ्तरों में सरकारी कार्यालयों में तिरंगे झंडे को फहराया जाएगा। वही बच्चों में हर घर तिरंगा को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।