सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
अंकुर अभियान के तहत शुक्रवार को सहकारी संस्थाओं सलामतपुर, सांची, दीवानगंज व पगनेश्वर में पौधरोपण अभियान कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सांची सहकारी संस्था में उपायुक्त पुष्पेंद्र कुशवाहा, जीएम एनयू सिद्धकी, शाखा प्रबंधक इमरान जाफरी, सांची प्रबंधक नरेश राजपूत, सलामतपुर प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, दीवानगंज में देवेन्द्र मीणा, पगनेश्वर में नवल मेहरा वहीं एवं संदीप भार्गव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी,परवेज़ खान प्रवंधक अर्बन वेयरहाउस, टिगरा में फैमिद खान,विक्रेता गीदगढ़ अजय कुमार रैकवार, विक्रेता दीवानगंज, भगवान सिंह लोधी, विक्रेता नरखेड़ा, राम मिलन सिंह, जिला आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद थे।