Let’s travel together.

नवनिर्वाचित सरपंचों ने ली शपथ, कहा निस्वार्थ भाव से करेंगे काम

0 175

सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
गुरुवार को सांची जनपद के सुनारी सलामतपुर, रातातलाई, खोहा, शाहपुर, ढकना चपना, मुड़ियाखेड़ा, गीदगढ, मेढ़की, बरौला सहित अन्य पंचायतों में सरपंचों को पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई गई। सुनारी सलामतपुर में नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी बाई शेर सिंह व रातातलाई पंचायत में रघुवीर सिंह मीणा द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। जहां पर सचिव सीताराम अहिरवार और ब्रजेश अहिरवार ने नवनिर्वाचित सरपंचों और वार्ड पंचों को शपथ दिलाई। सुनारी सलामतपुर कार्यक्रम में जनपद सदस्य दिलीप मालवीय, बबलू पठान, पूर्व सरपंच मूलचंद यादव, नीरज जैन बंटी भैया, बल्लभदास अग्रवाल, भूरा चौरसिया, चिंटू जैन, संजीव यादव, कप्तान सिंह, रीतेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गोपाल कुशवाह, अज़ीम खान और पत्रकार अदनान खान ने नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया।

वहीं रातातलाई ग्राम पंचायत में रघुवीर मीणा के स्वागत के दौरान अशोक त्रिपाठी, विजय चौकसे, बबलू मीणा, पहलाद मीणा, पंकज मीणा, बलवंत मीणा सहित गॉव के अन्य ग्रामीण मौजूद थे। सुनारी, रातातलाई दोनों ही ग्राम पंचायतों में सरपंच लक्ष्मीबाई शेरसिंह राजपूत व रघुवीर मीणा ने पद एवं कर्त्तव्य की शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी ग्रामवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते रहेंगे और गांव के विकास एवं उन्नति में हर संभव प्रयास करेंगे। बिना किसी भेदभाव के समस्त जनता का कार्य किया जाएगा। और गांव के सभी बालक बालिका स्कूल जाएं और उन्हें प्रतिदिन मध्यान भोजन मिले। इसके साथ ही गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले सभी लोग स्वस्थ रहें और पंचायत के प्रत्येक गरीब को उसकी उचित मांग अनुसार रोजगार मिल सके ऐसी नई तकनीकों का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जाएगा। जिससे पंचायत क्षेत्र की उत्पादकता बड़े और पंचायत क्षेत्र आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने ऐसे प्रयास किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति की अनुगूंज     |     सांसद खेल महोत्सव खेल प्रतियोगिता में  विद्यार्थियों को किया सम्मानित      |     केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की भेंट     |     दो चोरी की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफास चौदह आरोपियों का निकाला जुलूसक़     |     पूर्व राष्ट्रपति श्री कोविंद ने किया अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अधिवेशन का शुभारंभ     |     पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद का रीवा पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत     |     पुलिस ने स्कूल में जाकर किशोरियों को किया जागरूक समझाएं नये नियम      |     भाजपा जिला कार्यालय  में आयोजित हुआ वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत का गायन     |     शुरू हुईं बौद्ध वार्षिकोत्सव की तैयारियां     |     बार-बार मोबाइल नेटवर्क जाने से एयरटेल उपभोक्ता परेशान     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811