सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
गुरुवार को सांची जनपद के सुनारी सलामतपुर, रातातलाई, खोहा, शाहपुर, ढकना चपना, मुड़ियाखेड़ा, गीदगढ, मेढ़की, बरौला सहित अन्य पंचायतों में सरपंचों को पद एवं कर्तव्य की शपथ दिलाई गई। सुनारी सलामतपुर में नवनिर्वाचित सरपंच लक्ष्मी बाई शेर सिंह व रातातलाई पंचायत में रघुवीर सिंह मीणा द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया। जहां पर सचिव सीताराम अहिरवार और ब्रजेश अहिरवार ने नवनिर्वाचित सरपंचों और वार्ड पंचों को शपथ दिलाई। सुनारी सलामतपुर कार्यक्रम में जनपद सदस्य दिलीप मालवीय, बबलू पठान, पूर्व सरपंच मूलचंद यादव, नीरज जैन बंटी भैया, बल्लभदास अग्रवाल, भूरा चौरसिया, चिंटू जैन, संजीव यादव, कप्तान सिंह, रीतेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, गोपाल कुशवाह, अज़ीम खान और पत्रकार अदनान खान ने नवनिर्वाचित सरपंच का स्वागत किया।

वहीं रातातलाई ग्राम पंचायत में रघुवीर मीणा के स्वागत के दौरान अशोक त्रिपाठी, विजय चौकसे, बबलू मीणा, पहलाद मीणा, पंकज मीणा, बलवंत मीणा सहित गॉव के अन्य ग्रामीण मौजूद थे। सुनारी, रातातलाई दोनों ही ग्राम पंचायतों में सरपंच लक्ष्मीबाई शेरसिंह राजपूत व रघुवीर मीणा ने पद एवं कर्त्तव्य की शपथ लेते हुए कहा कि हम सभी ग्रामवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करते रहेंगे और गांव के विकास एवं उन्नति में हर संभव प्रयास करेंगे। बिना किसी भेदभाव के समस्त जनता का कार्य किया जाएगा। और गांव के सभी बालक बालिका स्कूल जाएं और उन्हें प्रतिदिन मध्यान भोजन मिले। इसके साथ ही गांव में लोगों को स्वच्छ पेयजल मिले सभी लोग स्वस्थ रहें और पंचायत के प्रत्येक गरीब को उसकी उचित मांग अनुसार रोजगार मिल सके ऐसी नई तकनीकों का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जाएगा। जिससे पंचायत क्षेत्र की उत्पादकता बड़े और पंचायत क्षेत्र आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बने ऐसे प्रयास किए जाएंगे।