सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
गुरुवार को थाना सलामतपुर परिसर में आगामी त्यौहारो मोहर्रम, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, गणपति स्थापना, अंकुर अभियान, घर घर झंडा हर घर झंडा अभियान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नायब तहसीलदार नियति साहू और थाना प्रभारी सलामतपुर देवेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें नगर के गणमान्य नागरिक सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, रातातलाई सरपंच रघुवीर मीणा, जनपद सदस्य दिलीप मालवीय, बबलू पठान, नीरज जैन, बल्लभदास अग्रवाल, श्रवण मालवीय, संजीव यादव, रितेश अग्रवाल, चिंटू जैन, प्रदीप यादव, हसीब बेग, किशन मीणा, मकसूद मंसूरी, अज़ीम खान, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में सांची नयाब तहसीलदार नियति साहू ने बताया कि अंकुर अभियान के तहत 05 अगस्त को वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान होगा। उन्होंने अंकुर अभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाते हुए उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत् काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश स्तर पर अंकुर अभियान भी संचालित किया जा रहा है। जिले में 05 अगस्त को अंकुर अभियान के तहत सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा।
अंकुर अभियान के तहत मप्र शासन के वायुदूत एप् पर पंजीयन करना तथा पौधरोपण करते हुए फोटो अपलोड करना भी जरूरी है।वायुदूत एप पर पंजीयन तथा पौधरोपण की फोटो अपलोड करना जरूरी है।इसे पीपीटी के माध्यम से सभी को गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप डाउनलोड करने तथा पंजीयन करने की प्रक्रिया बताई गई। उन्होंने बताया कि वायुदूत एप ओपन करने के बाद हिंदी या इंग्लिश भाषा का चयन कर नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी तथा वेरिफाई करने के उपरांत पंजीयन हो जाएगा। वेरिफिकेशन उपरांत ”नया वृक्षारोपण” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करना होगा। रोपित प्रजाति उपलब्ध नहीं होने पर “व्जीमते” पर क्लिक कर रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित कर सकते हैं। इसके पश्चात रोपित पौधे का फोटो एप के माध्यम से अपलोड करना होगा। और नागरिक अपने घर के आसपास, पार्क में या खेत की मेड़ों पर पौधरोपण कर सकते हैं। वहीं थाना प्रभारी ने सभी आगामी त्योहारों को शांति के साथ मनाने की लोगो से अपील ग्रामीणों से करी।