रिपोर्ट देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
सिलवानी प्रभारी एस डी एम रवीश कुमार ने बताया कि अंकुर अभियान में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने और पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाते हुए उनका संरक्षण करना बेहद जरूरी है। शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सतत् काम किया जा रहा है। अंकुर अभियान के तहत सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंकुर अभियान के तहत मप्र शासन के वायुदूत एप् पर पंजीयन करना तथा पौधरोपण करते हुए फोटो अपलोड करना भी जरूरी है।
वायुदूत एप पर पंजीयन तथा पौधरोपण की फोटो अपलोड करना जरूरी
उन्होंने बताया कि वायुदूत एप ओपन करने के बाद हिंदी या इंग्लिश भाषा का चयन कर नागरिक लॉगिन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करने पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी तथा वेरिफाई करने के उपरांत पंजीयन हो जाएगा। वेरिफिकेशन उपरांत ”नया वृक्षारोपण” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उपलब्ध सूची में से पौधों की प्रजाति का चयन करना होगा। रोपित प्रजाति उपलब्ध नहीं होने पर “Others” पर क्लिक कर रोपित की जाने वाली प्रजाति का नाम अंकित कर सकते हैं। इसके पश्चात रोपित पौधे का फोटो एप के माध्यम से अपलोड करना होगा।
उन्होंने बताया कि नागरिक अपने घर के आसपास, पार्क में या खेत की मेड़ों पर पौधरोपण कर सकते हैं। शासन द्वारा भी पौधरोपण के लिए स्थल निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने सभी से अधिक अंकुर अभियान में सहभागिता करते हुए पौधरोपण करने तथा वायुदूत एप पर पंजीयन करते हुए फोटो अपलोड करने की अपील की है। वही आज तहसील परिसर में अंकुर अभियान के तहत वृक्ष रोपण किया गया । जिसमें प्रभारी एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, तहसीलदार रामलाल जी बर्मा एवं समस्त कर्मचारीगण अधिकारी भी उपस्थित थे।