Let’s travel together.

सेंट्रल बैंक का 1अगस्त से 31अगस्त तक सेंट क्रांति अभियान-राजीव पुरी कार्यपालक निदेशक

0 160

सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट

रायसेन ।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रायसेन वन परिसर प्रांगण में ऋण शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यपालक निदेशक श्री राजीव पुरी अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा, क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी आर आर नायक, सीईओ जिला पंचायत श्री पी सी शर्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री मुकुल कुमार उपस्थित थे.

कार्यक्रम का शुभारम्‍भ आर-सेटी रायसेन से प्रशिक्षण प्राप्‍त कर रही लड़कियों ने मां सरस्‍वती की वंदना गाकर एवं दीप प्रज्‍वलित करके किया गया. इस अवसर पर आरसेटी मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रतिभागियों द्वारा देश-भक्ति के गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया .

कार्यपालक निदेशक राजीव पुरी ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त तक बैंक द्वारा सेंट क्रांति अभियान का आयोजन किया जा रहा है इसके अंतर्गत गृह ऋण, वाहन ऋण, पर्सनल ऋण, व्यवसाय ऋण, कृषि ऋण आदि आकर्षक ब्याज दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ऋण लेने के लिए आप मोबाइल नंबर 9223901111 पर मिस कॉल करें और हमारे बैंक के प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और त्वरित ऋण उपलब्ध करवाने की कार्यवाही की जायेगी. उन्होंने आव्हान किया कि सभी डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करें जिससे आप बैंकिंग सुविधाएं घर बैठे प्राप्त कर पाएंगे. इस प्रकार के ऋण शिविरों का आयोजन अगस्‍त 2022 में विभिन्‍न स्‍थानों पर किया जाएगा.


अंचल प्रमुख श्री तरसेम सिंह जीरा ने बताया कि कभी भी अपना ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें इससे आपको आर्थिक हानि हो सकती है. सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्‍त करने का अनुरोध किया. क्षेत्रीय प्रमुख श्री बी आर आर नायक ने बताया कि भोपाल अंचल द्वारा 700 करोड़ से अधिक के ऋण वितरित किए गए. सीईओ श्री पी सी शर्मा द्वारा बैंक की योजनाओं का लाभ लेने का अनुरोध किया. कृषि विज्ञान केंद्र के विज्ञानिक श्री मुकुल कुमार द्वारा कृषि के संबंध में बहुमूल्य जानकारी दी गई.

इस अवसर पर शाखाओं के लाभार्थियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए. श्री राजीव पुरी द्वारा आर सेटी रायसेन का दौरा कर वृक्षारोपण किया गया. इस कार्यक्रम में शाखाओं के शाखा प्रबंधकों, क्षेत्रीय कार्यालय के सुनीत राणा, ए पी सिंह, अमन रावत, मोहित निम्भोरे, अग्रणी जिला प्रबंधक एच एस सोनी, आर सेटी के निदेशक विजय दामले, एवम कार्यवाहक शाखा प्रबंधक रायसेन का विशेष योगदान रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     उच्चतम न्यायालय के फैसले ने अतिथि विद्वानों एवं संविदा कर्मचारियों की जगाई उम्मीद     |     मैत्री, करुणा, मुदिता व उपेक्षा ही कर्मयोग- प्रो. लाभ     |     आईडीबीआई बैंक ने छात्र-छात्राओं को लिए दिए वाटर कूलर, पंखे, और अन्य सामग्री     |     फाइटर प्लेन मिराज-2000 क्रैश, दोनों ही पायलट सुरक्षित     |     भारत को इंडिया से पुनः भारत बनाए आचार्यश्री विद्यासागरजी,प्रथम समाधि दिवस पर विशेष     |     आवारा पशुओं पर प्रशासन की नहीं है लगाम     |     नालियों उप गन्दा पानी किसान के खेत में पहुंच रहा  शिकायत पर  नायब तहसीलदार  ने लिया जायजा     |     हाई स्कूल  के कक्षा छठी,सातवीं व आठवीं के छात्र-छात्राओं कराया गया भ्रमण     |     धूमधाम से निकाली गई साईं बाबा की पालकी     |     नवागत सीएमओ डॉ.प्रशांत जैन ने मंडीदीप नगरपालिका में संभाला कार्यभार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811