5 वार्डो में कांग्रेस ने किया कब्जा
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी नगर परिषद के कुल 15 वार्डो में से 10 पर भाजपा ने किया कब्जा कर लिया है।अब यह सुनिश्चित हो गया है कि यहां भाजपा की परिषद बनेगी।यहां
5 वार्डो में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। नगर परिषद वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 6, 9, 11, 13, 14, 15 में भाजपा तो कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 5, 7, 8, 10, 12 में कब्जा कर लिया है। सिलवानी नगर परिषद में 383 मतों से शमीम उद्दीन ने वार्ड क्रमांक 5 से सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।सिलवानी में
एक भी निर्दलीय को जीत नही मिल सकी है। वार्ड क्रमांक 2 और 3 में कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हो गई ।वार्ड नंबर 2 में कांग्रेस को कुल 25 वोट मिले तो,बहीं 3 नंबर वार्ड में कांग्रेस को कुल 43 वोट मिले है।वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा के प्रत्याशी अब्दुल रफ उर्फ भूरा को कुल 43 वोट मिले।
भाजपा इस वार्ड से 4 नम्बर पर रही।