जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट हलाली डेम निरीक्षण करने पहुंचे थे
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
सम्राट अशोक बांध ( हलाली डैम) पर इन दिनों ओवरफ्लो पर चैन लगाने का काम किया जा रहा है। 24 करोड़ रुपए की लागत से यहां पर चैनल गेट लगाया जाएगा। पिछले साल जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट हलाली डैम का निरीक्षण करने आए थे और यहां की वस्तु स्थिति को जाना था, जिसके बाद यहां पर ओवरफ्लो वाले रास्ते की खुदाई कर चैनल गेट लगाने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत हलाली डैम पर ओवरफ्लो पर काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले जो हलाली डैम पर ओवरफ्लो बना था उसको नीचे कर चट्टानों को फोड़ कर समतल किया जा रहा है। ताकि हलाली डैम का पानी निकल सके क्योंकि जो अभी बना हुआ ओवरफ्लो है उस तक पानी आते-आते कई गांव हलाली डैम के पानी में डूब जाया करते हैं, उन गांव को बचाने के लिए पहले से ओवरफ्लो कुछ कम किया जा रहा है, ताकि जो गांव डूब में आते हैं वहां अब हलाली डैम के पानी में ना डूबे इससे कई गांव डूबने से बच जाएंगे। बता दें कि हलाली डैम का जब ओवरफ्लो चालू होता है तो उसके दायरे में कई गांव ऐसे हैं जो डूब जाते हैं उन्हीं को ध्यान में रखते हुए हलाली डैम पर 24 करोड़ की लागत से काम किया जा रहा है।