सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
जनपद पंचायत परिसर में बनाए गए ग्राम पंचायतों जनपद सदस्यों के निर्वाचन के मतगणना स्थल पर अधिकारियों द्वारा यहां कार्यरत कर्मचारियों को भोजन व्यवस्था हेतु भोजन पैकेटों की व्यवस्था की गई थी परन्तु यहां भोजन तो वितरित किया गया इस भोजन को कुछ ने लिया कुछ ने वही छोड़ दिया जिससे भोजन पैकेटों में ही बिगड़ गया जिससे वह सड़ांध मारने लगा तथा परिसर सहित स्थल में बदबू फैलना शुरु हो गई ।न तो निर्वाचन में लगे जिम्मेदार ही सुध ले सके न ही जनपद पंचायत अधिकारियों को ही सुध लेने की फुर्सत मिल सकी जिससे परिसर में बदबू फैलने लगी । उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत में अपने कामों को लेकर आनेवालों का तांता लगा रहता है एक ओर यही विभाग स्वच्छता की धींगे भरते दिखाई देते हैं दूसरी तरफ इन्हीं की परिसर गंदगी में जकड़े नजर आते हैं सफाई करने वाला कोई नजर नहीं आता जिससे गंदगी इन विभागों पर हावी रहती है ।