शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी जिले में अपर कलेक्टर उमेश शुक्ला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह लोकतंत्र पर सवाल उठा रहे हैं।
लोकतंत्र पर सवालिया निशान करता एडीएम शिवपुरी का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एडीएम उमेश शुक्ला बोल रहे हैं कि- लोकतंत्र हमारे देश की सबसे बड़ी गलती, वोट डालकर हमने भ्रष्ट नेता पैदा किए। अपने कार्यालय में इस तरह की बात करते एडीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि कुछ कर्मचारी कर्तव्य मतपत्र के संबंध में चर्चा करने के लिए गए हुए थे तभी एक प्रत्याशी भी वहां था और उस प्रत्याशी ने इन कर्मचारियों को कर्तव्य मतपत्र देने की बात कही। शिवपुरी तहसील कार्यालय में मतपत्र खत्म हो जाने के बाद कुछ कर्मचारी कर्तव्य मतपत्र को लेकर एडीएम से चर्चा करने के लिए गए थे तभी यह वीडियो बना लिया गया।