Let’s travel together.
Ad

ग्राम पिपरिया दिगंबर में नाली के बाजू से बन रही नाली:जल निकासी पर अभी भी संशय

0 294

पूर्व में बनी नाली, मिल गई जमीन में

दमोह से धीरज जॉनसन

बारिश का मौसम आते ही शहर और गांवों से जल निकासी एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आता है क्योंकि अभी भी कहीं कहीं नालियों के गुणवत्ताहीन निर्माण या निर्माण न होना और बनने के बाद ही उसके नेस्तनाबूद होने की खबरें भी सामने आती रहती है कहीं- कहीं नाली में हमेशा पानी भरा हुआ दिखाई देता है और धीरे धीरे वे जमीदोज़ भी हो जाती है।

परंतु शहर से लगभग सात किमी दूर बालाकोट मार्ग पर स्थित ग्राम पिपरिया दिगंबर में जल निकासी के नाम पर नाली के बाजू में नाली बनाए जाने का क्रम सामने आया जिससे गांव में पानी इकट्ठा न हो सके,पर इस निर्माणाधीन नाली को देखकर लगता है कि सिर्फ खानापूर्ति के लिए इसे बनाया जा रहा होगा,क्योंकि अभी भी अधिकतर गंदा पानी गांव में जमा हुआ है और कुछ समय पूर्व बनी नाली टूटी हुई दिखाई देती है आश्चर्य तो यह कि एक नाली तो जमीन के समतल है जिसमें गंदगी भी मौजूद दिखाई दी, इन्हे देखकर ऐसा परिलक्षित होता है कि पहले भी यहां योजनाबद्ध तरीके से काम नहीं किया गया होगा।

यहां के ग्रामीण इन दिनों जल भराव के कारण काफी परेशान है पर उनकी इस समस्या का निदान नहीं हुआ है।लगभग 200 से 250 की आबादी वाला यह गांव सड़क के किनारे बसा है जिसके किनारे बनी नाली की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उसमें से पानी निकास नहीं होता है,इसलिए इस नाली के बाजू से एक नई नाली बनाई जा रही है ग्रामीणों का कहना था कि पहले भी सरपंच ने नाली बनवाई और अभी भी वे ही बनवा रहे है पर वर्तमान में जो नाली गांव में बनाई जा रही है उससे भी समस्या का हल संभव नहीं दिखता है क्योंकि अधिकतर जल भराव बस्ती की तरफ है जहां पूर्व में बनी एक नाली जमीन में मिल चुकी है तो दूसरी टूट गई है इससे गुणवत्ता पर संशय की स्थिति निर्मित होती है एक स्थान पर कुंआ का पानी और जमीन पर भरा पानी समतल दिखाई देता है।

नई सड़क बन जाने से बस्ती के घर अब कुछ नीचे हो गए है और गांव के एक तरफ क्रशर के कारण भी पानी अवरुद्ध होने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई जिससे घरों में बारिश के समय पानी भर जाता है और सामग्री खराब होती है।

गांव के सुखनंदन,राम,सीमा,सुनीता ने बताया कि कुछ समय पहले जो नाली बनी थी वह टूट गई,अभी जो नाली बनाई जा रही है उसका कोई औचित्य नहीं है सड़क के किनारे बनी नाली से जल निकासी नहीं होती है अब नई नाली बन रही है पर इससे भी निदान मुश्किल लगता है। बारिश में पानी घरों में भर जाता है और सारा सामान खराब हो जाता है जल भराव के कारण इस मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है पर यहां कोई ध्यान नहीं देता है।

न्यूज स्रोत:धीरज जॉनसन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811