सांची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
नगर परिषद चुनाव का मतदान 13 जुलाई को होगा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने आज बसस्टेंड परिसर में भाजपा उम्मीदवारों को जिताने आमसभा आयोजित की गई इसमें भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की गई ।
आज नगर परिषद चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को विजई बनाने के लिए नगर के बसस्टेंड परिसर में एक सभा आयोजित की गई इस सभा को स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी ने संबोधित किया तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सिलवानी विधायक ठा रामपाल सिंह ने भी मतदाताओं से अपील की इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डा जयप्रकाश किरार सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर डॉ चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए अपने द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास गिनाते हुए कहा कि सांची को सुंदर बनाने तथा विकास शील बनाने के लिए आवश्यक है कि नगर परिषद में भाजपा उम्मीदवारों को विजई बनाकर परिषद में भाजपा उम्मीदवारों को विजई बनाये तथा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा दिलचस्पी ले रहे हैं तब आवश्यक है कि हम नगर परिषद में भी भाजपा की परिषद का गठन करने में सहयोग करें जिससे नगर का विकास हो सके । इस अवसर पर सिलवानी विधायक ठा रामपाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार लगातार विकास कर रहीं हैं उन्होंने राममंदिर कश्मीर में धारा 370 समाप्त की तथा आतंकी संगठनों का सफाया किया उन्होंने सरकार द्वारा लगातार किये जा रहे विकास की प्रशंसा की एवं डा चौधरी द्वारा लगातार किये जा रहे विकास पर भी प्रकाश डाला उन्होंने कांग्रेस सरकार की जनता विरोधी नीतियों को भी गिनाया तथा कहा पिछली कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार द्वारा जनहित कारी योजनाओं को बन्द कर दिया जिससे जनता ने उन्हें सड़क पर ला खड़ा किया तथा आगे भी जनता लगातार भाजपा को विजई बनाकर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करेगी इस अवसर पर अनेक नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवारों को जिताने की अपील की ।